Breaking Champawat: रैन बसेरे में अभी तक 130 व्यक्ति पंहुच गए हैं,जिनके रहने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है! 💥क्या कहना है यात्रियों का, उन्हें की जुबानी सुनिए@✍️ Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

‘Champawat : रैन बसेरे में अभी तक 130 व्यक्ति पंहुच गए हैं,जिनके रहने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है! 💥क्या कहना है यात्रियों का, उन्हें की जुबानी सुनिए@✍️ Ashok Gulati editor in chief…

क्या कहना है यात्रियों का उन्हीं की‌ जुबानी सुनिए लाइव

Champawat :मानसून काल के दृष्टिगत तथा समय समय पर भारत मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नवनीत पांडे द्वारा जारी आदेश के अनुसार *जिले के कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना उनकी पूर्व अनुमति व बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। स्वीकृत अवकाश के दौरान भी कोई अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रखेंगे*।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि उक्त निर्देशों की अवहेलना की जाती है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ✔️इन एच के अधिकारियों से प्राप्त सूचना अनुसार
नेशनल हाइवे अंतर्गत गुरनासन्तोला में लगातार गिर रहे पत्थर व मलवा आने के कारण बन्द सड़क मार्ग को खोले जाने का कार्य रोक दिया गया है। कल प्रातः पुनः NH द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जाएगा।धौंन-चंपावत के मध्य मार्ग खुल गया है,इसके मध्य फसे वाहन जिन्हें चंपावत तक आना था,उन्हें चंपावत को भेजा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त स्वाला में किलोमीटर 106, 102 व झरने के पास मार्ग खोले जाने का कार्य एन एच द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर बन्द कर दिया गया है,पुनः सुबह प्रारंभ किया जाएगा।रैन बसेरे में अभी तक 130 व्यक्ति पंहुच गए हैं,जिनके रहने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।समाचार लिखे जाने तक….

अभी और यात्री पंहुच रहे हैंl ठहरे हुए यात्रियों की भोजन की व्यवस्था की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad