‘आज सुबह खड़कपुर देवीपुरा में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब जागरण का प्रसाद ले रहे लोगों पर छत की रेलिंग गिर गई, जिसके कारण 2 साल के बच्चे सहित दर्जन भर
श्रद्धाल घायल हो गए,
आई टी आई थाने को आज सुबह लगभग 5.30 पर डायल 112 के द्वारा सूचना मिली कि खड़कपुर देवीपुरा में कुछ लोगों के उपर छत की रेलिंग गिर गयी है…
जानकारी के मुताबिक तड़के जागरण के दौरान छत की रेलिंग गिरने से मासूम बच्ची समेत दर्जनों लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय समेत कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के घटते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। घायलों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार तड़के आईटीआई थाना पुलिस को डायल 112 से सूचना मिली कि खड़कपुर देवीपुरा में सत्यम पैलेस के सामने एक मकान की रेलिंग गिरने के कारण मलबे में कुछ लोग दब गए हैं। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह तत्काल मौके पर पहुंच गई। प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस को पता चला कि यह मकान अशोक पुत्र नारायण सिंह का है। लोगों ने बताया कि घर के सामने गली में माता का जागरण चल रहा था। जागरण समाप्त होने के बाद प्रसाद बंट रहा था कि तभी उनके मकान के छत की रेलिंग टूट कर नीचे गिर गई, जिसमें वहां मौजूद दर्जनों लोग घायल हो गए। चीख पुकार मचने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घायलों को तुरंत थाने की 112 मोबाइल की गाड़ी एवं अन्य वाहनों से राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मलबे की चपेट में आकर घायल हुए लोगों में मिथिलेश पत्नी सुनील कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी सुल्तानपुर पट्टी, स्वाति पुत्री नरेश निवासी चांदपुर बिजनौर उम्र 20 वर्ष, रुकमन पत्नी काले निवासी रामनगर उम्र 35 वर्ष, किरन पत्नी राकेश उम्र 42 वर्ष निवासी सुभाष नगर काशीपुर, मंजू पत्नी चंद्रपाल निवासी रामनगर उम्र 43 वर्ष, रचना पत्नी महेश निवासी जोया मुरादाबाद उम्र 45 वर्ष, अनु पुत्री देवदत्त निवासी निवासी राजेंद्र नगर खड़कपुर उम्र 20 वर्ष, प्रेमवती पत्नी देवदत्त निवासी खड़कपुर उम्र 45 वर्ष , पूजा पत्नी विकास निवासी खड़कपुर उम्र 25 वर्ष, प्रियंका पत्नी मनोज प्रतापपुर काशीपुर उम्र 27 वर्ष , तरुण पुत्र मनोज निवासी उपरोक्त उम्र 2 वर्ष, काजल पुत्री राकेश ……
निवासी खड़कपुर उम्र 25 वर्ष, प्रियंका पत्नी मनोज प्रतापपुर काशीपुर उम्र 27 वर्ष , तरुण पुत्र मनोज निवासी उपरोक्त उम्र 2 वर्ष, काजल पुत्री राकेश निवासी आवाज विकास काशीपुर उम्र 24 वर्ष, नन्ही पत्नी नरेश निवासी चांदपुर बिजनौर उम्र 40 वर्ष शामिल है। इनमें से आधा दर्जन घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।