चंपावत: टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच एक बार फिर से संतोला के पास हुआ बंद हो गया है,11 घंटे से एनएच बंद पड़ा है, मार्ग खुलनेके लिए जीसस मशीनों लगाई गई है…
जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम एनएच में टनकपुर से पिथौरागढ़ की और सामान ले जा रहा कैंटर संतोला के स्लाइडिंग जॉन के मलवे में बुरी तरह धस गया है, कई कोशिशें के बावजूद भी शुक्रवार सुबह तक केंटर को नहीं निकाला जा सका है जिस कारण पिछले 11 घंटे से एनएच बंद पड़ा है एनएच में कई वाहन व यात्री फंस चुके हैं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हरीश तिवारी ने बताया कैंटर स्वामी मौके पर पहुंच गया है मजदूरों की मदद से कैंटर को खाली कर निकालने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पहाड़ी से मलवा आने से खतरा बना हुआ है मालूम हो पिछले दिनों इस स्थान में 29 घंटे बाद एनएच को खोला जा सका था फिलहाल एनएच में यात्रियों वहां फंसे पड़े हुए हैं कई वाहन वाया सिमलखेत यात्रा कर रहे हैं हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से 6:00 बजे बाद इस स्थान में एनएच में…
यातायात बंद किया था लेकिन उसके बावजूद भी वाहन चालकों के द्वारा डेंजर जोन में वाहन डाले जा रहे हैं।