चंपावत 3 सितंबर|अशोक गुलाटी editor-in-chief
आज अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन तहसील सभागार, चंपावत में किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा विद्युत, पेयजल, सड़क निर्माण, राशन कार्ड, आवासीय मकान, आपदा में हुए नुकसान, भूमि, समाज कल्याण पेंशन आदि से सम्बन्धित 14 आवेदन व समस्याएं रखी। जिसमें से अधिकांश आवेदन पत्रों एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तथा जिन समस्याओं का निस्तारण विभागीय स्तर से होना है उसके लिए विभागीय अधिकारीयों को निर्देश दिए गए।
अपर जिलाधिकारी ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में आने वाली प्रत्येक समस्याएं महत्वपूर्ण है जिन पर अधिकारी समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें और निस्तारण करने की कार्रवाई से आवेदन कर्ता को भी अवगत कराये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी समस्याऐं लेकर जो भी व्यक्ति आये, उसकी समस्या को पूरी शालीनता एवं तन्मयता से सुना जाये और समस्याओं का निस्तारण एवं समाधान उचित ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय में आने वाला हर आगंतुक संतुष्ट होकर जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनता से मिलने के लिए एक समय निर्धारित रखे।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को हस्तगत की जा रहीं हैं, उन सभी समस्याओं का समबद्धता एवं प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में समाज तहसील दिवस में भूमि, सड़क निर्माण, पेयजल, आवारा पशुओं से निजात दिलाने, दैवीय आपदा में हुए नुकसान, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, चकबन्दी आदि से सम्बन्धित शिकायतें/समस्याऐं प्रमुखता से रही।
इस अवसर पर भुवन सिंह खाती ताली मादली द्वारा उपजाऊ भूमि की हानि के संबंध में, कुशल दत्त जोशी द्वारा आवासीय मकान की सुरक्षा हेतु चेकडैम तथा देवीय आपदा के संबंध में, सतीश उप्रेती द्वारा भू कटाव से हो रहे खतरे के संबंध में, ग्राम प्रधान लड़ाबोरा राजेश्वरी देवी द्वारा ग्राम पंचायत लड़ाबोरा में भारी अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में, राहुल कुमार ग्राम पल्युडा द्वारा नागनाथ वार्ड के पल्युडा में रास्ते में विद्युत पोल को उठाने के संबंध में तथा समस्त चौड़ासेठी के लोगों द्वारा चौड़ा सेठी में पूर्व में निर्मित कच्ची सड़क को मिलाए जाने आदि के संबंध में विभिन्न शिकायतें व अपनी समस्याएं रखी गई।…
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल समेत विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी, आम जनता आदि उपस्थित रही।