Champawat:(सफलता की sacchi कहानी…!बाजरीकोट , कफलांग निवासी पशुपालक दीपक राम और सावित्री देवी ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित राज्य पोषित गौ पालन योजना को अमल में लाकर इस वाक्य को सच कर दिखाया$✍️ अशोक गुलाटी ऑडिटर इन चीफ एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

+शासकीय योजनाएं तभी सफल होती है जब हितग्राही स्वयं पूरी ईच्छाशक्ति, लगन और कड़ी मेहनत कर योजना को अमल में लाएं। जनपद चंपावत के ग्राम बाजरीकोट तथा कफलांग निवासी पशुपालक दीपक राम और सावित्री देवी ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित राज्य पोषित गौ पालन योजना को अमल में लाकर इस वाक्य को सच कर दिखाया….

चंपावत अशोक गुलाटी ऑडिटर इन चीफ / एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पशुपालन विभाग चंपावत द्वारा संचालित राज्य सेक्टर गौ पालन योजना का उद्देश्य अनुसूचित वर्ग के बीपीएल कार्ड धारक पात्र लाभार्थी का चयन कर गौ पालन के माध्यम से उनकी आजीविका में वृद्धि करना है। जिससे लाभार्थी को स्वरोजगार के उचित साधन मिल सके।
इस योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में बाजरीकोट निवासी दीपक राम और कफलांग निवासी सावित्री देवी का चयन किया गया। लाभार्थी को डीबीटी के माध्यम से दुधारू गाय क्रय करने हेतु 30 हजार की धनराशि के अतिरिक्त दाना/ फीड सप्लीमेंट हेतु रुपए 3 हजार की धनराशि प्रदान की गई। जिससे उक्त दोनों पशुपालकों द्वारा माह जनवरी 2024 में एक दुधारू गाय क्रय की गई। जिसका दुग्ध उत्पादन 14 से 15 लीटर प्रतिदिन था। लाभार्थियों द्वारा बताया गया की दुधारू पशु के उचित रखरखाव से अभी तक दुग्ध विक्रय कर लगभग 65 से 70 हजार की आमदनी लाभार्थियों को अर्जित हुई है। इसके अतिरिक्त उनके परिवार जनों को भी उचित पोषण भी प्राप्त हो रहा है। योजना के माध्यम से लाभार्थियों को स्वरोजगार का एक अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है। जिससे वह अपना जीवन निर्वाहन भली भांति कर पा रहे हैं। यह योजना पलायन रोकने का भी एक उचित माध्यम बन रही है।
विभाग के संपर्क में निरंतर रहकर पशुपालन के तकनीकी ज्ञान के साथ ही समय पर पशु उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, अनुशीलन का लाभ लाभार्थियों को प्राप्त हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad