Champawat:जिले में जल संरक्षण के प्रयासों की समीक्षा के लिए दिल्ली से पहुंची जल शक्ति अभियान की निदेशक श्रीमती रंजीता रश्मि@✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

🌳पर्यावरण तथा जल को संरक्षित करने की हम सभी की है व्यक्तिगत जिम्मेदारी..

चंपावत: अशोक गुलाटी editor-in-chief

चंपावत: अशोक गुलाटी editor-in-chief जिले में जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए दिल्ली से जल शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी श्रीमती रंजीता रश्मि सोमवार को जनपद चंपावत पहुंची। यहां उन्होंने जनपद के बांटनागाड़ स्थित रुद्राक्ष गार्डन पहुंचकर रुद्राक्ष के पौधे का वृक्षारोपण कर पर्यावरण तथा जल को संरक्षित करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण विरासत में देने हेतु आज ही से हम सभी को व्यक्तिगत प्रयास करने होंगे।
इसके पश्चात श्रीमती रंजीता ने शारदा घाट पहुंच कर सिंचाई विभाग द्वारा किए गए कार्यों व किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इसके साथ ही उन्होंने बस्तियां में पहुंचकर वन विभाग के पौधालय का निरीक्षण किया तथा बस्तियां क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर महिला समूह से वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की जल संरक्षण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके लिए ‘नारी शक्ति से जल शक्ति’ थीम के साथ देश के सभी जिलों में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू की गई/ संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जल क्षेत्र में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि हमारे जल का मुख्य स्रोत वर्षा का जल है और इसलिए हमारे जल स्रोतों को अधिकतम मात्रा में वर्षा से प्राप्त जल को जमा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। बारिश जहां भी और जब भी गिरे, उसे इकट्ठा करने के लिए हम सभी को व्यक्तिगत प्रयास करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा ने कहा कि चालू वर्ष में लंबे समय तक चलने वाली गर्मी ने देश में जल सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जिसे जल स्रोतों, तालाबों, भूजल, जलाशयों आदि में जल भंडारण बढ़ाकर प्रभावी रूप से कम किया जा सकता है। जल शक्ति अभियान: कैच द रेन अभियान जल स्रोतों की सफाई, वर्षा जल संचयन संरचनाओं के रखरखाव आदि के माध्यम से जल भंडारण बढ़ाने की चुनौती से निपटने के लिए तैयार होने का एक प्रभावी विकल्प हो सकता है।
इसके पश्चात निदेशक श्रीमती रंजीता रश्मि द्वारा जनपद के ग्राम ढकना बडोला तथा कुलेठी ग्राम सभा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न जल स्रोतों तथा नौलों में जल संरक्षण एवं संवर्धन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, जल शक्ति अभियान के जिला नोडल अधिकारी अभियंता सिंचाई तरुण बंसल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई प्रशांत कुमार,एसडीओ सिंचाई आरके यादव, एसडीओ फॉरेस्ट प्रशंशा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय के ….

सर्किट हाउस आगमन पर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे,पुलिस अधीक्षक अजय गणपति,मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा जल शक्ति अभियान की निदेशक का बुके देकर स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad