✔️फायर स्टेशन बागेश्वर का त्रैमासिक निरीक्षण साथ ही अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर जानी उनकी समस्या
बागेश्वर सवाददाता पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री अंकित कंडारी द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया इस दौरान सर्वप्रथम परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात फायर स्टेशन बागेश्वर के वाचरूम (वॉच रूम) का निरीक्षण किया तो ड्यूटी पर सभी बावर्दी दुरुस्त सतर्क पाए गए।
✅ FS कार्यालय, स्टोर, एमo टीo कार्यालय , बैरक , भोजनालय, गैराज-वाहन मशीन, फायर/आपदा उपकरण सहित परिसर का निरीक्षण किया। परिसर में सभी जगह की साफ –सफाई अच्छी और सन्तोषजनक पाई गई।
✅ फायर कर्मियों का ,( फायर / रेस्क्यू )कार्य एवं कार्यशैली के बारे में जानकारी ली गई । भिन्न –भिन्न फायर उपकरणों से भिन्न –भिन्न प्रकार की की आग को बुझाने का फायर डेमो करवाया गया।
✅ आपदा उपकरणों के बारे में जानकारी ली गई
✅ निरीक्षण के द्वारा ,उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों फायर कर्मियों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत, पारिवारिक ,और विभागीय समस्या के बारे में पूछा गया , जिसमें किसी के द्वारा कोई समस्या व्यक्त नहीं की गईं।
✅ अपने संबोधन में सीओ द्वारा फायर कर्मियो (महिला/पुरूष) को अनुशासन में रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करने और दैनिक ड्यूटी के संपादन के अतिरिक्त अपने स्वास्थ और फिटनेस के प्रति विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई।
✅ सभी राजकीय कार्यों का कुशलता पूर्वक सम्पादन कराए जाने, फायर स्टेशन का वातावरण सौहार्दपूर्ण पाए जाने तथा अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय से प्राप्त आदेश/निर्देश का अक्षरशः पालन किए जाने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर जी0एस0रावत के द्वारा फायर स्टेशन में कराए गए कार्यो पर प्रसन्नता वक्त की गई।
💥माँक ड्रिल
✅ फायर कर्मियों का ,( फायर / रेस्क्यू ) कार्यशैली के बारे में जानकारी ली गई, फायर टीम द्वारा पुलिस कार्यालय में …
आग लगने की सूचना पर माँक ड्रिल करते हुए त्वरित कार्यवाही कर पुलिस कार्यालय पहुँची जहाँ आग लगने पर राहत बचाव कार्य करते हुए फायर वॉटर टेंडर से आग को बुझाने का डेमो दिया गया। तथा रैस्क्यू कार्य में ऐसे घायल व्यक्ति को किस प्रकार कैरी किया जाएगा उसके बाद घायल को कैरी करते हुए सीढ़ी से ऊपर और नीचे ले जाया गया ।