चंपावत :जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया+[ब्यूरो]

खबर शेयर करें -

चंपावत 27 अगस्त। [ब्यूरो]

जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा जनपद चंपावत के मुख्यालय स्थित गौरल चौड़ मैदान में 2 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया
दो दिवसीय जिला स्तरीय आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता ओपन महिला वर्ग का आयोजन जनपद चंपावत के मुख्यालय स्थित गौरल चौड़ मैदान में मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा प्रतियोगिया का उद्घाटन किया गया।
उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट ने बताया कि बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित की जा रही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में जनपद चंपावत के सभी पांचों तहसीलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी और उनके मध्य लीग प्रतियोगिता कराई जाएगी जिससे की सभी टीमों को खेलने का भरपूर मौका मिले और आने वाले समय में वॉलीबॉल खेल का अच्छी तरह से प्रचार- प्रसार हो, विशेष तौर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं की प्रतिभागिता बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत यह संदेश दिया जा रहा है कि बेटियों को बुलंदियों तक कैसे आगे बढ़ाया जाए इस हेतु भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य चंपावत में अच्छे खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना है और उन्हें आगे ले जाना है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेना चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर बेहतर खिलाड़ी का चयन किया जाता है जिससे कि राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व का मौका मिले।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की बालिकाओं की प्रतिभागिता, शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पहल के तहत जनपद स्तर पर कई …

कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी का एक दायरा होता है जब वह किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेता है तो उसका लक्ष्य जीत प्राप्त करने के साथ-साथ खेल भावना, प्रतिस्पर्धा, आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखना भी होता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad