खटीमा [संवाददाता] रुद्रपुर कोतवाली में कवरेज करने गए पत्रकार दीपक शर्मा से कोतवाल द्वारा की गई अभद्रता से भड़क पत्रकारों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजकर कार्रवाई की मांग है|आज
खटीमा में पत्रकार प्रेस परिषद के वैनर तले पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। पत्रकारों का कहना था कि रुद्रपुर में पत्रकार दीपक शर्मा पिछले दिनों कोतवाली में कबरेज करने गए थे,इसी दौरान कोतवाल मनोज दशौनी ने उन्हें कबरेज करने से रोक दिया,इस दौरान कोतवाल ने उनके साथ अभद्रता भी। इससे पहले भी कोतवाली में अन्य पत्रकारों से भी पुलिस अभद्रता कर चुकी है। पत्रकारों ने कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है, ऐसे पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
इस दौरान पत्रकार प्रेस परिषद कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, खटीमा इकाई अध्यक्ष अशोक सरकार..


–
—
–






















































