चंपावत: 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस रंग कारवां संस्था द्वारा हर्षोल्लास मनाया गया ,
आजादी का अमृतमहोत्सव धूमधाम से रंग कारवां के सेंटर, नियर बिलिया मैदान, आरएफसी रोड, चम्पावत में मनाया गया। कार्यक्रम में रंग करवां के ‘प्रांगण लर्निंग सेंटर और लाइब्रेरी’ के बच्चों ने खूबसूरत नृत्य के जरिए देश की अनेक संस्कृतियों को अलग अलग वेशभूषा में दर्शाया, और अनेकता में एकता का संदेश दिया। स्थानीय युवा और महिलाएं भी कार्यक्रम में रखे गए खेल प्रतिस्पर्धा में भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के साथ साथ बच्चों द्वारा बनाई गई रचनात्मकता, लाइब्रेरी में मौजूद अलग अलग आयु वर्ग की किताबों और सरकारी विद्यालयों में चल रहे रंगशाला प्रोजेक्ट आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें रंग कारवाँ के शिक्षाशास्त्र, किताबों व कला थियेटर गतिविधियों से बच्चों, युवाओं व महिलाओं के साथ कार्य को दर्शाया गया। बच्चों के साथ-साथ महिलाओं ने भी खेल का आनंद लिया,
कार्यक्रम को आयोजित संचालित करने में रंग कारवां टीम – अंकित,…..
किरन, सचिन, हिमानी, लता, ज्योति 2, निर्मला 2, राहुल, उमा, आदित्य, नीरज, पंकज, संगीता, नेहा प्रियांशु, यमुना, हेमा,आदि शामिल रहे।