लोहाघाट: /चंपावत बाराकोट क्षेत्र से गुमशुदा बालक को एसओजी ने खटीमा क्षेत्र से सकुशल बरामद किया@ 😯!✍️सुरेंद्र मोहन सूरी पंत की :> रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। बाराकोट विकास खंड क्षेत्र से गुमशुदा बालक को पुलिस की एसओजी टीम ने खटीमा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुर्पुद किया। बालक अपने घर से जेवरात व नकदी भी ले गया था। बालक घर से नाराज होकर दिल्ली जाने वाली बस में सवार होकर खटीमा तक पहुंच गया था।

रविवार 11 अगस्त को थाना लोहाघाट तथा DCR-चम्पावत से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पटयूरा पोस्ट बिसराड़ी चौकी बाराकोट थाना लोहाघाट निवासी 13 वर्षीय बालक प्रातः 09 बजे लगभग पने घर से बिना बताये कहीं चला गया है। वह अपने साथ घर से जेवरात और नगद पैसे भी ले गया है। सूचना पर DCR के माध्यम सें जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सूचना प्रसारित कर तलाश गश्ती जारी की गयी। बालक की सकुशल बरामदगी के लिए एसपी अजय गणपति ने एसओजी टीम को निर्देशित किया। निर्देशों के अनुपालन में सूचना पर एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में एसओजी टीम नें तलाश व सूचना संकलन व सर्विलांस के माध्यम सें तत्परता से कार्य करते हुए गुमशुदा उपरोक्त को रोडवेज स्टेशन खटीमा से रोडवेज बस UKO7PA/2811 से दिल्ली जाते समय सकुशल बरामद किया गया।

पूछने पर बताया कि वह घर से नाराज होकर दिल्ली जा रहा था। नियामानुसार बालक को संरक्षण में लेकर बैंग की तलाशी ली गयी तो बैग से 01 नथ, 01 जोड़ी झुमके, 01 मांग टीका व 4700 रुपये नगद भारतीय, 50 रुपये नेपाली व 01 मोबाइल फोन, रूम की चाबी व कपड़े बरामद हुए। एसओजी टीम ने नियामानुसार बालक के सर्वोत्तम हितों के दृष्टिगत परिजन बुआ आशा गोस्वामी पत्नी उमेश नाथ निवासी चन्दफार्म अमन कलौनी चूना भट्टा थाना बनबसा को मय बरामद जेवरात व रुपयों के साथ सुपुर्द किया। इससे पहले बच्चे की काउंसलिंग भी गई। एसओजी की तत्परता सें बालक असीम जोखिम में जाने से बच पाया। चम्पावत पुलिस की कार्यवाही की परिजनों व सभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा प्रसंशा की गई है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, HC मतलूब खान SOG, HC गणेश बिष्ट SOG, कांस्टेबल उमेश राज SOG, सूरज कुमार SOG, विनोद जोशी सर्विलांस, म0का0 ललिता ps बनबसा, म0का0 ज्योति ps बनबसा शामिल रहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad