बिग ब्रेकिंग लोहाघाट: [चंपावत]😶 अत्यंत दुखद समाचार सुंई खैसकांडे निवासी असम राइफल के जवान गुणानंद चौबे मणिपुर में देश के लिए बलिदान हो गए! क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई@सूरी पंत की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

‘मंगलवार को पार्थिव शरीर के पहुंचने की संभावना है दिल्ली मैं …

लोहाघाट : नगर से लगे सुंई खैसकांडे निवासी असम राइफल के जवान गुणानंद चौबे मणिपुर में देश के लिए बलिदान हो गए। वे 22 वीं बटालियन असम राइफल में वारंट आफीसर के पद पर तैनात थे। उनके बलिदान होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह उग्रवादियों ने असम राइफल की टुकड़ी पर हमला कर दिया। हमले में 56 वर्षीय गुणानंद चौबे पुत्र स्व. हरिदत्त चौबे बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके बलिदान होने की सूचना मिलते ही गृह क्षेत्र सुंई शोक में डूब गया। खैसकांडे के ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने बताया कि गुणानंद चौबे का परिवार दिल्ली के द्वारिका में रहता है। बलिदानी अपने पीछे अपनी पत्नी मंजू चौबे, दो बेटी व एक पुत्र राजू चौबे को छोड़ गए हैं। बलिदानी का बेटा इंजीनियर है। दो बेटियों की शादी हो गई है। ग्राम प्रधान के अनुसार बलिदानी गुणानंद चौबे चार भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनके सबसे बड़े भाई गंगा दत्त चौबे दस वर्ष पूर्व असम राइफल से सेवा निवृत्त हुए हैं। एक भाई गोविंद चौबे व्यापारी हैं तथा तीसरे नंबर के भाई गिरीश चंद्र चौबे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। ==

मंगलवार को पार्थिव शरीर के पहुंचने की संभावना है दिल्ली पहुंचने की संभावना है। परिवार जनों के अनुसार बलिदानी गुणा नंद चौबे का पार्थिव शरीर मंगलवार दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। उनका का अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा या पैतृक गांव लाया जाएगा अभी इस संबंध मेंं परिवारजन कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं..

मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि जवान गुणानंद चौबे ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। मुख्यमंत्री ने बलिदानी के परिजनों को भी ढांढस बंधाया है। सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष च्योति राय, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, भाजपा जिला निर्मल सिंह माहरा, पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, गोविंद वर्मा, नवीन मुरारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, आरपी ओली, सचिन जोशी, श्याम चौबे, दयाकृष्ण चतुर्वेदी, मदन
पुजारी, राजू गड़कोटी आदि ने भी गहरा शोक जताया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad