बागेश्वर सवाददाता नशा मुक्त भारत अभियान के तहत श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों/ थाना प्रभारियों को *स्कूल/कॉलेजों में "नशा मुक्ति /बाल अपराध /साइबर जागरूकता अभियान”* चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर निरीक्षक सलाउदृदीन और कानि0 चन्दन कोहली, व थाना काण्डा पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय_युवा_दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय काण्डा के छात्र-छात्राओं को नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्ति जागरूकता का आयोजन* किया गया।
जिसमें प्रभारी एस0ओ0जी0 निरीक्षक सलाउदृदीन द्वारा छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए समाज में युवाओं की नशे के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका होने पर अपने जनपद व राज्य को नशा मुक्त बनाने एवं अपने जीवन में नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाई गई। छात्र/छात्राओं को अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया। अपने आसपास अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले की सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही।
साथ ही कानि0 चन्दन कोहली (साइबर सैल) द्वारा छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को साइबर सुरक्षा के मूल सिद्धान्तों से परिचित कराया गया, जैसे – साइबर खतरो की पहचान, डेटा सुरक्षा का महत्व और ऑनलाईन व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक रणनीतियां आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके उपरांत सभी को पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर 1090 की जानकारी दी गई और कोई भी समस्या/शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया।