ब्रेकिंग टनकपुर: [चंपावत] कितना भयावह था वह मंजर: दो बेटियों की मौत से गांव में पसरा मातम, एक बच्चा अभी भी लापता+✔️पुलिस की लापरवाही उजागर हुई, 👉आखिर वाहनों को क्यों जाने दिया गया % अशोक गुलाटी editor-in-chief/सुरेंद्र मोहन सूरी पंत की रिपोर्ट लाइव

खबर शेयर करें -

खटीमा के सीमांत गांव रघुलिया और विजयपुर पकड़िया से शुक्रवार को पूर्णागिरि माता के मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन टनकपुर के किरौड़ा नाले में बहने से एक युवती व एक किशोरी की मौत हो गई।

किरौड़ा नाले में मैक्स जीप के बहने के मामले में लापता एक युवती का शव बैराज से बरामद हुआ है। मालूम हो कि आज सुबह पूर्णागिरि मार्ग पर किरौड़ा नाले में एक मैक्स जीप बह गई थी। रात भर हुई बारिश की वजह से किरौड़ा नाला उफान पर था। पानी बढ़ा होने के बाद भी चालक ने जीप को नाला पार कराने की कोशिश की, जिसके चलते जीप बह गई। जीप के बहने से उसमें सवार एक 14 वर्षीय किशोरी की तत्काल मौत हो गई थी। वहीं एसडीआरएफ व पुलिस के जवानों ने छह लोगों को बचा लिया था। जिनमें से पांच का इलाज उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है। उनमें एक को रेफर किया गया है। वहीं जीप सवार दो लोग लापता थे। उनमें एक युवती सोना कौर पुत्री मक्खन सिंह निवासी रघुलिया खटीमा उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष का शव एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने बैराज से बरामद किया है। मंगल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी विजयपुर पकड़िया खटीमा उधमसिंहनगर उम्र 9 वर्ष लापता अभी भी लापता है। दोपहर बाद सोनी का शव शारदा बैराज बनबसा में मिला। मंगल की तलाश जारी है। जबकि बलविंदर कौर की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम दोनों का शवों लेकर परिजन रघुलिया-पकड़िया गांव पहुंचे। यहां रघुलिया के ग्राम प्रधान गुरमेज सिंह ने मामले की जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि सभी लोग रघुलिया पकड़िया गांव के व एक ही परिवार से हैं।खटीमा के सीमांत गांव रघुलिया और विजयपुर पकड़िया से शुक्रवार को पूर्णागिरि माता के मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन टनकपुर के किरौड़ा नाले में बहने से एक युवती व एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि एक बालक अभी भी लापता है।

शुक्रवार देर शाम दोनों का शव गांव पहुंरा तो मातम पसर गया। शु्क्रवार सुबह खटीमा के रघुलिया निवासी सोनी कौर (24) पुत्री मक्खन सिंह, पवनदीप कौर (17) पुत्री गुरमीत सिंह, अमनदीप कौर (15) पुत्री गुरमीत, पकड़िया निवासी सीमा (15) पुत्री सुखविंदर सिंह, मंगल सिंह (9) पुत्र सुखविंदर सिंह, बलविंदर कौर (14) पुत्री सुखविंदर सिंह को चालक वार्ड तीन टनकपुर निवासी उवैश मैक्स वाहन से पूर्णागिरि मंदिर ले जा रहा था। रास्ते में खेतखेड़ा निवासी गीता कठैत (12) पुत्री अमर सिंह, चंद्र सिंह (58) पुत्र प्रह्लाद सिंह को भी वाहन में बैठाया। तेज बारिश के कारण किरौड नाला उफान पर था। तेज बहाव के चलते मैक्स में सवार सभी लोग बह गए। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला लेकिन मंगल और सोनी कौर बह गए।

श्रद्धालुओं का वाहन बहने की सूचना पर टनकपुर पहुंचे एसडीएम
लोगों का वाहन किरौड़ा नाले में बहने की सूचना पर एसडीएम रवींद्र बिष्ट टनकपुर पहुंच गए जहां वह रेस्क्यू अभियान में शामिल हुए और अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जाना। वाहन में चालक समेत कुल नौ लोग शामिल थे। रेस्क्यू में लगी पुलिस टीम में योगेश चंद्र उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर, व0उ0नि0 सुरेंद्र सिंह कोरंगा, थाना टनकपुर, व0उ0नि0 दिलबर सिंह भंडारी चौकी पर भारी बूम, व0उ0नि0 राकेश कठैत चौकी प्रभारी ठूलीगाड़, उ0नि0 ओमप्रकाश थाना टनकपुर, मुख्य आरक्षी रामलाल, मुख्य आरक्षी लाल बाबू, अग्निशमन टनकपुर, जल पुलिस टनकपुर तथा एसडीआरफ टीम शामिल रही।

टनकपुर, व0उ0नि0 सुरेंद्र सिंह कोरंगा, थाना टनकपुर, व0उ0नि0 दिलबर सिंह भंडारी चौकी पर भारी बूम, व0उ0नि0 राकेश कठैत चौकी प्रभारी ठूलीगाड़, उ0नि0 ओमप्रकाश थाना टनकपुर, मुख्य आरक्षी रामलाल, मुख्य आरक्षी लाल बाबू, अग्निशमन टनकपुर, जल पुलिस टनकपुर तथा एसडीआरफ टीम शामिल रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad