💥6 अगस्त को 2104 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, मृतक ग्राम प्रधान का बेटा नितिन कुमार और मीनू पत्नी जोगिंदर सिंह के बीच कांटे की टक्कर है….
ठाकुरद्वारा। ब्लॉक भगतपुर की ग्राम पंचायत बिलावाला में विगत दिनों ग्राम प्रधान सोमपाल सिंह के निधन पर सीट रिक्त हो गई थी जिस पर अब चुनाव होने जा रहा है जिसमें स्वर्गीय ग्राम प्रधान बिलावाला सोमपाल सिंह के पुत्र नितिन कुमार और मीनू पत्नी जोगिंदर सिंह सामान्य सीट होने पर ग्राम प्रधान पद के लिए पंचायत चुनाव में आमने-सामने है जिसमें दोनों ही अपनी-अपनी दावेदारी कर चुनाव चिन्ह हासिल कर चुके हैं जिसमें नितिन कुमार को अनाज ओसता किसान तो मीनू को इमली चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है ज्ञात हो की ब्लॉक भगतपुर की ग्राम पंचायत बिलावाला में कुल वोटर 2104 हैं और चुनाव अपनी चरम पर धीरे-धीरे जा रहा है 6 अगस्त को ग्राम पंचायत में दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत को आजमाने जा रहे हैं जिसमें कांटे की टक्कर होनी है और मतदान होगा स्वाभाविक है और 8 अगस्त को चुनाव नतीजे सामने आ जाएंगे अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत बिलावाला में ग्राम करिया नगला भी शामिल है दोनों प्रत्यक्ष में कांटे की टक्कर होने जा रही है दोनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का वादा कर रहे हैं और विकास कार्य को मुद्दा बनाए हुए हैं जिसमें अनेक समस्याओं से जूझ रहे ग्राम वासियों को निजात दिलाने का वादा भी कर रहे है और वोटर किस प्रत्याशी के समर्थन में अपना वोट डालकर उसे जीत दिलबाएंगे। यह आने वाला वक्त ही बताएगा| बरहाल यह चुनाव बड़ा दिलचस्प होगा|