‘नगर के प्रतिष्ठित औद्योगिक व्यवसायी योगेश जिंदल” ने जिला मजिस्ट्रेट उधम सिंह नगर को लिखा पत्र…..
काशीपुर, 30 जुलाई। उत्तराखंड सरकार द्वारा “उत्तराखंड गौरव “के सम्मान से सम्मानित क्षेत्र के प्रतिष्ठित औद्योगिक व्यवसायी योगेश जिंदल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 734 मुरादाबाद-काशीपुर (बाई पास) की फोर लेन र्निमाण के लिए अपनायी जा रही भूमी अधिग्रहण की प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी की आशंका व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ऊधमसिहं नगर को पत्र लिखा है|
श्री जिंदल के अनुसार उन्हें राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उनकी भूमी खसरा संख्या 139 मि0 रकवा 0•1290 हैक्टेयर, ग्राम खरमासी, तहसील काशीपुर का एन एच 734 मुरादाबाद-काशीपुर (बाईपास) 4 लेन के नवर्निमाण के लिए भूमी अधिग्रहण में नियमों की अनदेखी कर केवल एक ओर की भूमी के अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क के र्निमाण की इस प्रक्रिया में सड़क के केन्द्र बिन्दूओं से सड़क के दोनों ओर वांछित मात्रा में भूमी का अधिग्रहण न्यायोचित लगता है । प्रकरण में दरकार है जिलाधिकारी के र्निदेशों की?