काशीपुर, 16 जुलाई। प्रदेश में सगंध की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशीपुर के एस्कार्ट्स फार्म के समीप स्थित सिडकुल क्षेत्र के एरोमा पार्क में पांच ईकाईयों की आधारशिला रखी गई। परम्परागत खेती से इतर किसानों की रूचि को देखते हुए उत्तराखंड के जनपद चंपावत, चमोली, अल्मोड़ा, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में सगंध घाटियां विकसित की जा रही हैं,जिनमें तेज पात,टिमरू, लैमन ग्रास,मिंट, डैमस्क रोज आदि की फसलों से गुणवत्तायुक्त उत्पाद तैयार होंगे।
सेठ ब्रदर्श परफ्यूम प्रा.लि. के निदेशक रोहित सेठ के अनुसार,बाजार में …
उत्तराखंड के सगंध उत्पादों की कीमत अन्य राज्यों के उत्पादों से लगभग दूनी है ।एरोमा पार्क में लगभग एक हजार से अधिक कामगारों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर डाक्टर नृपेन्द्र चौहान, सुनीत गोयल, विनीत कुमार, पुलकित, संचित, विनोद कुमार सेठ, गुरवीर सिंह आदि उपस्थित थे ।