(काशीपुर से प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
काशीपुर , 3 जुलाई। डाक्टर नीरज खैरवाल को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाए जाने से गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों एवम दिव्या हों में खुशी की लहर है। पूर्व अपनी ऊधम सिंह नगर में बतौर जिलाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान उन्होने जिस प्रकार से जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में सारे विभागों को साथ लेकर पात्र लोगों की पेंशन मौके पर ही स्वीकृत कर उनको पेंशन का स्वीकृत पत्र का वितरण करवाते थे उससे विभागों के चक्कर काटने और दलालों के चंगुल में फंसे परेशान पेंशन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी , यही नहीं प्रत्येक सोमवार को जनसुनवाई के दौरान समाज की पंक्ति में अन्तिम पायदान में खड़े व्यक्ति की समस्या को सुनकर उसका त्वरित समाधान करवाना उनकी विशिष्ट कार्यशैली की पहचान थी ।