गौलापार : [हल्द्वानी] ऑटोरिक्शा चालक शराब तस्कर निकला, ‘मित्र पुलिस’ की Teesri 👁️ से नहीं बच पाया !

खबर शेयर करें -

 गौलापार  : [हल्द्वानी] ऑटोरिक्शा चालक शराब तस्कर निकला, 'मित्र पुलिस' की Teesri 👁️ से नहीं बच पाया/  प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी* के मार्गदर्शन,  नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम* के नेतृत्व में *मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा व पुलिस टीम* द्वारा  गौलापार खेड़ा क्षेत्र में खेड़ा तिराहे के पास  काठगोदाम चोरगलिया सड़क मार्ग में एक व्यक्ति *नईम अहमद पुत्र नसीम अहमद* निवासी बागजला गौलापार थाना काठगोदाम को *ऑटो में 02 पेटी कुल (96 पव्वे) देशी शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार* किया गया। आरोपी के विरुद्ध *थाना काठगोदाम* में *धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम
▪️ मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा।
▪️कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह।
▪️कांस्टेबल टीका राम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad