खटीमा: (उधम सिंह नगर) पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई के अशोक सरकार लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने; पत्रकार Parishad प्रेस सदस्यों को सवा दो लाख इंश्योरेंस के अलावा 50000 हेल्थ बीमा योजना निशुल्क शुरू: ..🙄अशोक गुलाटी कुमाऊं मंडल प्रभारी जब भावुक हो गए! :> लाइव ✍️उर्वा दत्त भट्ट ब्यूरो चीफ की :> रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

खटीमा: उर्वा दत्त भट्ट ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट/ आज पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) शाखा खटीमा लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में अशोक गुलाटी कुमाऊँ मंडल प्रभारी के नेतृत्व में बैठक की गई; जिसमे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किए; जिसमे पत्रकार परिषद के सदस्यों के नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र भरे गए और प्रेस परिषद में अन्य नए सदस्यो का स्वागत किया गया ; वहीं नई कार्यकारणी का गठन कर अशोक सरकार को पुनः नगर. अध्यक्ष मनोनीत किया गया; सर्व समिति निर्णय लिया गया की प्रेस परिषद खटीमा इकाई बैंक अकाउंट खुलेगा जिसमें परिषद का हर सदस्य हर माह 50-50 रुपए जमा करेगा ; कुमाऊं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी ने अवगत करवाया कि पूर्व की तरह पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्यों को रू 2,25000 का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता रहेगा इसके अलावा ह रू50000 का हेल्थ इंश्योरेंस का भी लाभ सदस्यों को मिलेगा। जानकारी अशोक गुलाटी कुमाऊ प्रभारी द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी पर सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय पदाधिकारी को धन्यवाद किया; सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किए गए; इस मौके पर नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष उर्वा दत्त भट्ट उपस्थित रहे; इस अवसर पर खटीमा से अनुज शर्मा दीपक यादव भरत सिंह चुफाल गुड्डू खान ईश्वर सिंह माया शंकर गणेश पुजारा टोनी वर्मा अमित कुमार विजय कुमार हेमंत कुमार सलीम अमीर राजा नवीन भट्ट अजय गुप्ता उपस्थित थे वहीं सर्वजीत, संदीप भटनागर, …

अनंत कुमार और मुस्तकीम अंसारी को नए सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया और सर्व समिति से अधिवक्ता संदीप कुमार भटनागर और अधिवक्ता अनंत कुमार पांडे को पत्रकार प्रेस परिषद का कानूनी सलाहकार बनाया गयाl उसे समय बैठक में माहौल आश्चर्यचकित हो गय हो…

खटीमा लाइव

जब कुमायूं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी बैठक को संबोधित करते समय भावुक हो गए। सभी साथियों ने कहा पत्रकार प्रेस परिषद के साथ एकजुट होकर हमेशा रहेंगे जैसे पूर्व में एक ऐतिहासिक एकता दिखाई थी। सभी साथियों ने अशोक सरकार को दोबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। अशोक सरकार ने कहा है कि पत्रकार साथियों की समस्या उनकी प्राथमिकता है। और वह एक कड़ी के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad