ब्रेकिंग कैंचीधाम: [नैनीताल] 💥भक्तों का सैलाब, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, कप्तान मौके पर, स्वयं सम्भाल रहे हैं व्यवस्था! ✍️अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ ग्राउंड जीरो से :> लाइव

खबर शेयर करें -

कैंचीधाम: [नैनीताल] 💥भक्तों का सैलाब, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, कप्तान मौके पर, स्वयं सम्भाल रहे हैं व्यवस्था! ✍️अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ ग्राउंड जीरो से :> लाइव/ कैची धाम स्थापना दिवस पर नीम करौली बाबा जी के दर्शन में भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।
प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल स्वयं सम्भाल व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि बाबा जी के दर्शन कतारबद्ध तरीके से हो।
ड्यूटी में लगाये गए पुलिस बल व्यवस्था बनाए हुए हैं यातायात सुचारू चल रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, जिससे भक्तजन बिना किसी बाधा के बाबा जी के दर्शन कर सकें। भक्तों में भारी उत्साह दिख रहा है।
भक्तजनों की सुविधा हेतु लगातार अनाउंसमेंट कराकर व्यवस्था बनाए रखने हेतु आग्रह किया जा रहा है।

नैनीताल कप्तान ने मीडिया से क्या कहा आप भी सुनिए ने कहा बाबा जी के दरबार में आये भक्तों की सेवा करना उनको सुविधा प्रदान करना हमारी ड्यूटी एवं कर्तव्य

  *बाबा नीम करौली महाराज जी के दर्शन* को कैंची धाम मन्दिर में आये भक्तों को उन्हों प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने स्थापना दिवस की बधाई* देते हुए कहा कि *जिला प्रशासन, पुलिस एवं मन्दिर समिति द्वारा जो भी व्यवस्थायें मेले के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु* की गयी है *भक्त इस व्यवस्था को बनाये रखने में काफी सहयोग कर रहे हैं।* 
   *अत्यधिक संख्या में भक्त अब तक दर्शन कर चुके हैं,* *शान्तिपूर्ण, खुशहाल तरीके से मेला* चल रहा है। 
 शटल सर्विस सुगम रूप से चल रही हैं पार्किग में भी भक्तों की संख्या काफी हैं जिन्हें लगातार दर्शन कराये जा रहे हैं। 
 *कहा कि पूरी उम्मीद है कि आज स्थापना दिवस का यह कैची धाम मेला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा।*
 *बाबा जी के दरबार में आये भक्तों की सेवा करना उनको सुविधा प्रदान करना ये हमारे ड्यूटी एवं कर्तव्य है।*
उनकी सेवा करने का अवसर मुझे एवं मेरे विभाग को मिल रहा है *ये सौभाग्य की बात है।*

ग्राउंड जीरो से लाइव

स्मरणीय है कि हनुमान जी के परम भक्त और उनके अवतार माने जाने वाले नीब करोली बाबा विश्व के प्रसिद्ध संतों में से एक है। मान्यता है कि नीम करोली बाबा को हनुमान जी की उपासना से अनेक चमत्कारिक सिद्धियां प्राप्त थीं। नीब करोली बाबा के कई ऐसे चमत्कार है जिन्हें सुनकर आज भी भक्त हैरान रह जाते हैं। देवभूमि उत्तराखंड के कैंची धाम में बड़ी-बड़ी हस्तियां आज भी बाबा नीब करोली का आशीर्वाद लेने उनके आश्रम पहुंचती है। बाबा नीब करोली के चमत्कार अद्भुत हैं। यहीं वजह है कि हर साल 15 जून को बाबा नीब करोली महाराज जी के धाम में मेला लगता है। इस बार भी देश के कोने-कोने से भक्तों का सैलाब बाबा नीब करोली के दर्शन के लिए पहुंच रहा हैं। सुबह पांच बजे  से ही भक्तो का सैलाब देखने को मिल रहा। सात बजे तक करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने भीड़ बढ़ने के बाद भक्तों को किरौला ढाबे पर रोक दिया। लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद के चलते पहले से ही पुलिस और प्रशासन ने सटल सेवा सहित पार्किंग और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा है। जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है की पूर्व में ही सारी तैयारियां कर ली गई है बाबा नीम करोली महाराज जी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के साथ ही सटल सेवा और पार्किंग की व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि……

प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से संतुष्ट ‌हैं। बाबा जी के आराम से दर्शन‌ हो रहे हैं। और प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad