💥विश्व विख्यात पर्यटन नगरी पर्यटक नगरी में गढ़वाल मंडल से बाबा विश्वनाथ जगदीश्ला डोली यात्रा पंचेश्वर महादेव शिव मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत किया गया..
समरणीय है कि इस बार डोली यात्रा में उत्तराखंड राज्य में 325 देवालयों के साथ 70 और देवालयों को जोड़ा गया है। यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने मीडिया को बताया कि यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड में धार्मिक तीर्थयात्रियों को बढ़ावा देना है। रानीखेत नगर के पंचेश्वर शिव मंदिर पहुंच डोली यात्रा का शिव मंदिर महिला सत्संग समिति से जुड़ी भारी संख्या में मातृशक्ति ने स्वागत किया।विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिवारी, पम्मू जोशी, अगस्त लाल साह। रमेश अधिकारी, जीवन तिवारी, हेम चंद्र पंत। रमेश अधिकारी सहित तमाम लोगों ने जगदीशिला डोली यात्रा का स्वागत किया। डोली यात्रा में सामाजिक कार्यकर्ता दीपक खंडेलवाल ने विशेष सहयोग दिया। शिव मंदिर परिसर में भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया। कन्या पूजन किया गया। विधि विधान के साथ जगदी शिला डोली की पूजा अर्चना की गई। भजन कीर्तनों के साथ जयकारे लगाये । इससे पहले दिन डोली यात्रा श्री राम मंदिर पहुंची जहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। पूरी नगरी भक्ति में हो गई।डोली……
उत्तराखंड के विभिन्न देव देवताओं में पहुंचेगी। पूजा अर्चना के बाद डोली यात्रा सदर बाजार से होती हुई अल्मोड़ा चली गई। कार्यक्रम में जगदीशिला डोली यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी, श्रीमती रोशनी नैथानी, समिति अध्यक्ष रूप सिंह हुकुम सिंह, चंद्र सिह, शिव मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश पांडे, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु थे।