कैंचीधाम: भवाली, [नैनीताल] जंगल में लगी आग, तेज हवा से आबादी की ओर बढ़ी; काफी मकसद के बाद वन विभाग में पाया काबू , नागरिकों ने राहत की सांस ली! नैनीताल के कैंची धाम मंदिर के पास मंगलवार को जंगल में आग लगने की खबर सामने आई है। कैंची मंदिर के ठीक सामने स्थित हरतपा के जंगल से लगी नाप भूमि पर मंगलवार की शाम चार बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि तेज हवा के चलते आग तेजी से फैल गई। आसपास चीड़ के जंगल है। हालांकि पहाड़ी पर आग लगी देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
वन बीट अधिकारी प्रेम ने बताया कि हरतपा से लगे जंगल की पहाड़ी पर एक नाप भूमि में आग लग गई थी। आग लगने की सूचना पर टीम के साथ मौकै पर पहुंचकर आग को जंगल में फैलने से पहले ही बुझा लिया गया। उन्होंने कहा कि जिस जगह आग लगी थी वह कैंची मंदिर से दूर है।
वन बीट अधिकारी प्रेम ने बताया कि हरतपा से लगे जंगल की पहाड़ी पर एक नाप भूमि में आग लग गई थी। आग लगने की सूचना पर टीम के साथ मौकै पर पहुंचकर आग को जंगल में फैलने से पहले ही बुझा लिया गया। उन्होंने कहा कि जिस जगह आग लगी थी वह कैंची मंदिर से दूर है।