ब्रेकिंग मझोला: (पीलीभीत] [उत्तर प्रदेश] 😯’वर्दीवाला गुंडा होमगार्ड कर्मी’!> व्यापारियों ने प्रदर्शन व धरना दिया, ✔️पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, 🥺होमगार्ड को सस्पेंड किया@ ✍️Ashok Gulati editor in chief/गुड्डू खान ब्यूरो चीफ ग्राउंड जीरो से:> live

खबर शेयर करें -

😯खटीमा से सटे मझोला police चौकी [पीलीभीत] मैं होमगार्ड कर्मी द्वारा छोटे दुकानदार से जबरन वसूली के विरोध में पुलिस चौकी में जबरदस्त नाम जबरदस्त हंगामा धरना दिया…

विवरण के मुताबिक खटीमा उधम सिंह नगर से सट्टे मझोला पुलिस चौकी पीलीभीत उत्तर प्रदेश में तैनात होमगार्ड कुर्मी विगत 6 माह से एक होमगार्ड की ओर से लगातार व्यापारी से की जा रही वसूली जब बढ़ती चली गई तो विवाद की वजह बन गई। कई दिनों से सामान फ्री में देने के बाद जब नकदी भी मांगी जाने लगी तो व्यापारी की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद कई व्यापारी जमा हो गए और पुलिस चौकी पहुंच गए। वहां पर एक पुलिसकर्मी ने होमागार्ड का पक्ष ले लिया। जिसके बाद गुस्सा और बढ़ गया। जिसके बाद व्यापारियों ने मझोला पुलिस चौकी में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मजेदार बात यह थी कि जब चौकी में जबरदस्त धरना प्रदर्शन शुरू हो गया था होमगार्ड सिपाही हाथ जोड़कर माफी मांग रहा था कि भविष्य में ऐसा नहीं करूंगा जब तक काफी देर हो चुकी थी दुकानदार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।….>

मझोला पुलिस चौकी में हंगामा करते दुकानदार लाइव

युवा व्यापर मंडल कपिल अग्रवालने बताया कि होमगार्ड सिपाही जबरन दुकानदारों से सामान ले जाता था और पैसे मांगने धमकी देता था। उन्होंने बताया जयनगर का गरीब दुकानदार राजीव से विगत 6 माह से सामान ले जा रहा था पैसा मांगने पर धमकी देता था। आज तो होमगार्ड ने हद कर दी उसे नकद भी मांगना शुरू कर दिया। जिससे दुकानदार की तबीयत खराब हो गई। उन्होंने सब दुकानदार को घटना के संदर्भ में बताया जिससे दुकानदारों में जबरदस्त रोज व्याप्त हो गया ।पता चला कि कई दुकानदारों से होमगार्ड सिपाही सामान ले जा चुका है और पैसे मांगने पर धमकी देता है। आज दुकानदारों ने पुलिस चौकी में जबरदस्त प्रदर्शन व हंगामा कांटा। जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए।

मझोला के अत्यंत गरीब व्यापारी राजीव सिंघल से अवैध वसूली के मामले में व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों और नगर के सभी व्यापारियों द्वारा एकजुट होकर पुरजोर विरोध किया गया है और उच्चाधिकारियों से वार्ता की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने त्वरित कार्यवाही की है और वसूली करने वाले होमगार्ड के निलबंन हेतु थानाध्यक्ष न्यूरिया को निर्देशित कर दिया है। थानाध्यक्ष न्यूरिया और चौकी इंचार्ज मझोला ने पीड़ित व्यापारी को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया है और उनको ढांढस बंधाया है और दोषी होमगार्ड के खिलाफ तहरीर लेकर कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है।

ऐसी घटनाएं सभ्य समाज मे होना शर्मनाक है। ऐसे कार्यों से वर्दी कलंकित होती है जिनको हर हाल में रोका जाना चाहिए और दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ….

मामला तूल पकड़ता देख। समाचार लिखे जाने तक होमगार्ड सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। पीड़ित दुकानदार से तहरीर ले ली गई है। कार्रवाई शुरू की जा रही है। दुकानदारों में जबरदस्त गुस्सा है। युवा व्यापारी नेता कपिल अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि यदि दुकानदार को पीड़ित किया गया किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad