खटीमा:हिंद पब्लिक स्कूल समर कैंप का आयोजन किया गया , रेन डांस, मिनी वाटर पूल, रेन फ्लोर व मिक्की माउस का जम कर बच्चों ने लुप्त उठाया @

खबर शेयर करें -

खटीमा ब्यूरो चीफ गुड्डू खान की रिपोर्ट की/ हिंद पब्लिक स्कूल समर कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा जिसमें कक्षा 1 से लेकर 5 तक व कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने समर कैंप में रेन डांस, मिनी वाटर पूल, रेन फ्लोर व मिक्की माउस का जम कर लुप्थ उठाया। वही बालकों व बालिकाओं के द्वारा के द्वारा कक्षा में विभिन्न प्रकार गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें एक तरफ कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के द्वारा बिना अग्नि का प्रयोग किए हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को तैयार कर व बेकार सामान का उत्तम प्रयोग कर विभिन्न प्रकार के क्राफट तैयार कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
वहीं दूसरी तरफ कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने भी बिना अग्नि का प्रयोग कर तरह-तरह के व्यंजन तैयार कर यह साबित कर दिखाया कि नन्ही प्रतिभा भी कुछ कम नहीं। छोटे बालक और बालिकाओं द्वारा सुंदर नृत्य का कक्षा में प्रदर्शन कर वहां उपस्थित सभी के मन को मोहित किया।
एक तरफ गर्मी से थोड़ा राहत पाने के लिए, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के एक समूह ने मंत्रा क्लब जाकर तैराकी व स्विमिंग पूल का लुफ्त उठाया।
बच्चों की विभिन्न गतिविधियों ने विद्यालय परिवार के मन को मुग्ध कियाl

इस मौके पर विद्यालय के एमडी श्री नीरज कुमार और प्रधानाचार्य श्री भुवन चंद्र जोशी ने इस आयोजन के महत्व को उजागर किया जिसमें बालकों को स्ट्रेस फ्री अनुभव प्रदान करने के लिए गतिविधियों को जरूरी बताया वह यह कहा कि यह आयोजन बालक और बालिकाओं में नई ऊर्जा का संचार व आत्मविश्वास को भरते है। छात्र हर चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं ।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा यह भी बताया गया कि वह हर वर्ष इस तरह की गतिविधियों का नई – नई तकनीक का प्रयोग कर इन आयोजन को हर साल उत्तम बनाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासिका मंजू खन्ना ,, उपप्रधानाचार्या पूजा जोशी , नीमा कन्याल ,प्रिया भट्ट ,गीता कन्याल ,रेनू सिंह , रौली सक्सेना,शिखा पुनेठा, पुष्पा धामी, रजत भटनागर,गौरव सिंह,टी डी पचोली,उपासना बिष्ट , नीतू कन्याल , पूनम गुम्बर, योगेश कुमार, पूनम कश्यप ,ज्योति जोशी ,रश्मि नेगी, शशि कश्यप , ….

ममता बिष्ट,दीपा नेगी,मीना शाही, बीसी उपाधायाय, एच डी जोशी,नीतू कन्याल,रूबी खान,
विनीता पाठक, ईश्वरी जोशी, ,श्वेता नेगी,राकेश मौर्या, शरद राणा , प्रमोद पांडेय,पूर्णिमा गोस्वामी,योगिता पांडे, लक्ष्मी ठाकुराथी,डिक्सी बेस्टियन,कामिनी पाल,श्वेता सिंह,एंड्रयू,रवि मेहता,रोहित सिंह,पूजा पांडे, दिव्या जोशी ,गीता जोशी, रश्मि नेगी,अंकिता शर्मा, जी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad