चंपावत: 111 अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा मतदान किया, जिसमें विधानसभा में 91 तथा लोहाघाट में 20 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया@

खबर शेयर करें -

चंपावत: संवाददाता
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत जनपद में तैनात अधिकारी, कर्मचारियों को पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई।
जनपद चंपावत में सोमवार को कुल 111 अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा मतदान किया। जिसमें विधानसभा चंपावत में 91 तथा लोहाघाट में 20 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अब तक दो दिनों में जनपद में तैनात 154 अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। शेष छूटे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 16 अप्रैल को संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय में करेंगे। इसके बाद भी जो मतदाता अपने मताधिकार से किसी कारण वश वंचित रह जाते है तो वे अपने मताधिकार का प्रयोग 17 एवं 18 अप्रैल को जनपद के स्थानीय गोरलचौड़ मैदान में बने पोस्टल बैलेट केंद्र में करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता बनाई रखी एवं वीडियोग्राफी कराई गई।
जनपद की दोनों विधानसभा 54- लोहाघाट एवं 55- चंपावत में एक-एक फेसिलिटेशन सेन्टर (पोस्टल वोटिंग केंद्र, सुविधा केंद्र) बनाए गए हैं ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad