बिग ब्रेकिंग काशीपुर: [उधम सिंह नगर] एनसीईआरटी दिल्ली की टीम ने पुलिस की मदद से😲 बनवारी पेपर मिल में छापा मारा ;256 क्विंटल किताबों के डुप्लीकेट कवर बरामद!💥करोड़ों रुपये राजस्व के चुना लगने से बचा लिया गया?

खबर शेयर करें -

काशीपुर: [उधम सिंह नगर] एनसीईआरटी दिल्ली की टीम ने पुलिस की मदद से😲 बनवारी पेपर मिल में छापा मारा ;256 क्विंटल किताबों के डुप्लीकेट कवर बरामद!

काशीपुर। उधम सिंह नगर संवाददाता एनसीईआरटी दिल्ली की टीम ने पुलिस की मदद से रामनगर रोड स्थित एक बनवारी पेपर मिल पेपर मिल में छापा मारकर एनसीईआरटी की किताबों के डुप्लीकेट कवर छापने का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से 256 क्विंटल किताबों के डुप्लीकेट कवर बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात दिल्ली स्थित एनसीईआरटी के मुख्यालय से आई टीम ने काशीपुर पुलिस को साथ लेकर रामनगर रोड स्थित बनवारी पेपर मिल में छापा मारा। टीम में दिल्ली से आए सीनियर ऑफिसर आर सेल्वराज, अंडर सिक्योरिटी अफसर हरीश छपरा, असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर ओम प्रकाश और अभिषेक शामिल थे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। एनसीईआरटी की टीम ने पुलिस की मदद से चेकिंग की। इस दौरान पेपर मिल से अनाधिकृत रूप से एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर बनवारी पेपर मिलर किए गए कुल 256 क्विंटल किताबों के डुप्लीकेट कवर बरामद हुए हैं। अवैध पेपर और होलोग्राम बनाने वाली मैश को एनसीईआरटी की टीम ने सीज कर कब्जे में ले लिया। बरामद माल को दो ट्रकों में ले जाकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है। कोतवाल ने बताया कि करोड़ों रुपये की ….

राजस्व हानि को बचाया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक टीम की ओर से अवैध कागज के संबंध में शिकायती पत्र दिया जा रहा है। जांच के बाद इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस टीम में एसएसआई सतीश शर्मा, एसआई मनोज जोशी, अजीत सिंह आदि थे। पेपर मिल के छापे में 256 क्विंटल किताबों के डुप्लीकेट बरामद होने से उद्योग जगत में हड़कंप मच गया। वही नागरिक भी आश्चर्य चकित रह गए। इतना बड़ा गड़बड़ झाला हो रहा है और किसीको भनक तक नहीं मिली है जागरूक नागरिकों उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। राजस्व की हनी कब से हो रही थी इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad