जागेश्वर: [अल्मोड़ा] तानाशाह सरकार को जड़ से उखाड़ दो, कांग्रेस के घोषणा पत्र मे पांच न्याय 25 गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने का आवहान: गोविन्द सिंह कुंजवाल पूर्व विधान सभा अध्य्क्ष

खबर शेयर करें -

जागेश्वर: [अल्मोड़ा] विशेष संवाददाता ‌अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप टम्टा जी के समर्थन मे जागेश्वर विधान सभा के न्याय पंचयात दन्या एवं कलौटा के बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई बैठक को पूर्व विधान सभा अध्य्क्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का चुनाव संविधान बचाने के लिए हो रहा है देश मे तानाशाह सरकार बैठी है जो देश की संवैधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग हो रहा है अग्निवीर योजना ने युवाओ को ठगने का काम किया है!
उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र मे पांच न्याय 25 गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने का आवहान किया! उन्होंने प्रत्येक न्याय को विस्तार से बताया उनके द्वारा क्रमशः इस प्रकार 5 न्याय को समझाया
1- युवा न्याय जिसमें प्रति वर्ष 1 लाख युवाओं को नौकरी केंद्र सरकार मे रिक्त 30 लाख पदों मे भर्ती अग्निवीर योजना को खत्म कर पुरानी व्यस्था लागू करने 2- महिला न्याय के तहत प्रत्येक गरीब महिला को 1 लाख रूपये आर्थिक मदद! जितनी आबादी उतनी नौकरी अर्थात 50 प्रतिशत नौकरी मे भागीदारी
3-किसान न्याय के तहत M•S•P की गरंटी किसानों की कर्जमाफी हेतु आयोग का गठन 4- श्रमिक न्याय के तहत 400 रूपये मजदूरी एवं बीमा 5-भागीदारी न्याय के तहत जनगणना कर जितनी आबादी उतना बजट एवं sc st आयोग का गठन तय है
बैठक मे पूर्व प्रमुख पीताम्बर पाण्डेय पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्य्क्ष दिवान सिंह भैसोड़ा, प्रशांत भैसोड़ा जिला उपाध्य्क्ष पूरन बिष्ट ब्लॉक अध्य्क्ष अंकुर कांडपाल किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्य्क्ष गणेश बिष्ट न्याय पंचायत अध्य्क्ष हरीश जोशी, धन सिंह कमल बिष्ट प्रधान वीरेंद्र सिंह, नंदाबलभ जोशी, गोकुल चंद्र भट्ट भीम राम प्रकाश आर्या क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश भट्ट दिनेश चंद्र जोशी कलौटा एवं दन्या के समस्त बूथों से आये हुए ……

सम्मानित बूथ अध्य्क्ष सहित क्षेत्र के युवा साथी कांग्रेस जन मौजूद रहे! वक्ताओ ने देश मे संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस के प्रत्यासी #प्रदीप_टम्टा के चुनाव निशान हाथ के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतो से विजय बनाने का संकल्प लिया!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad