🥺नैनीताल जिले में एक ऐसा मतदान केंद्र, जहां सिर्फ दस वोटर; प्रचार के लिए नहीं पहुंचते प्रत्याशी!..
लोकसभा नैनीताल 2024 चुनाव: z>इस क्षेत्र में राष्ट्रीय पार्टियों ने किया परहेज? 💥चौक गए, यह सत्य है ! >ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ/कॉर्बेट पार्क के ढिकाला में एक मात्र पोलिंग बूथ है, जहां सिर्फ 10 वोटर हैं। वर्ष 2000 तक यहां 214 वोटर हुआ करते थे। यह बूथ पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है। चुनाव आयोग ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के भीतर भी पोलिंग बूथ बनाया है। कॉर्बेट पार्क के ढिकाला रेंज के कॉर्बेट बाल पाठशाला में बनने वाले बूथ में मात्र 10 वोटर हैं। लोकसभा चुनाव में यहां वनकर्मी मतदान करेंगे। खास बात ये भी है कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इस बूथ तक पहुंचने के लिए मतदान टीम को यूपी से होकर आना होगा। इसके लिए नजीबाबाद-काशीपुर-रामनगर-धनगढ़ी का रूट तय किया है। कोटद्वार से कॉर्बेट पार्क के ढिकाला बूथ की दूरी लगभग 139 किलोमीटर कोटद्वार नायब तहसीलदार शैलेंद्र जोशी के मुताबिक ढिकाला के अंदर बूथ नंबर 137 है। जिसमें 17 अप्रैल को पोलिंग पार्टी पहुंचेगी, जो 18 अप्रैल को सैटअप करेगी। 19 को पोलिंग होने के बाद 20 अप्रैल की सुबह पार्क से बाहर आएगी। इस बूथ पर अन्य पोलिंग बूथ की तरह ही सारी सुविधाएं होंगी। बताया कि अधिकतर सेवानिवृत्त, स्थानांतरण और कई वन कर्मियों ने अपने वोट रामनगर क्षेत्र में बनवा लिए हैं। नई गणना के अनुसार यहां मात्र 10 वोटर रह गए हैं। बरहाल दिलचस्प बात यह है कि कोई भी पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार करना तो दूर रहा झांकने तक नहीं गया है यदि कहीं 10 वोट से हार जीत होगी तो इस क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान होगा? जैसे सरकार बनाने निर्दलीय प्रत्याशी की जरूरत पड़ती है। इस प्रकार कभी-कभी कुछ ही वोटो से हार जीत का भी बहुत बड़ा महत्व होता है।