हल्द्वानी:💥 [कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर आ रही है, कांग्रेस हाई कमान ने दीपक बलूटिया को दिल्ली बुलाया गया है, उन्हें मनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं , समरणीय है, विगत 10 दिन पहले पूर्व दीपक ने कांग्रेस को बाय-बाय टाटा कर दिया था , लोकसभा सीट के लिए प्रबल दावेदार थे लोक सभा सीट से टिकट न मिलने के इस्तीफा दे दिया था, ध्यान देने की बात यह है की उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता थे, स्वर्गीय कांग्रेस के दिग्गज नेता पंडित नारायण दत्त तिवारी के संबंधी थे, क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय नेता दीपक बलूटिया के इस्तीफा देने से कांग्रेसियों मैं हड़कंप मच गया था, सूत्रोंके मुताबिक बीजेपी चौकन्ना हो गई थी, और अपने पाले में लेने के लिए एक वरिष्ठ भाजपा नेता को संपर्क में लगाया था, परंतु बात नहीं बन पाई थी, उधर कांग्रेस हाई कमान को कांग्रेस उत्तराखंड प्रवक्ता के इस्तीफा की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा ने दीपक बलूटिया को दिल्ली आने का न्योता दिया। सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम दीपक बलूटिया की प्रदेश प्रभारी शैलजा साऊथ एवंन्यू दिल्ली में बात चल रही है, बातचीत में क्या निष्कर्ष निकाला पता नहीं चल सका है। इधर दूसरी और देवभूमि माया न्यूज़ न्यूज़ पोर्टल चैनल ने दीपक बलूटिया से खबर की पुष्टि के लिए कई बार संपर्क करने पर भी संपर्क नहीं हो सका है। कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि दीपक की कांग्रेस में घर वापसी हो सकती है? बरहाल जहां कांग्रेस …
[उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा साऊथ एवंन्यू दिल्ली मैं दीपक बलूटिया से वार्ता करते हुए!]
नेताओं की भाजपा में जाने के लिए भगदड़ मची हुई है; वही दीपक की वापसी की संभावना निःसंदेह कांग्रेस के लिए संजीवनी भरी राहत भारी खबर होगी। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रथम दौर की वार्ता खत्म हो चुकी है । दूसरे दौर की वार्ता कल बुधवार को होगी। संभवत दीपक वार्ता के पश्चात मीडिया से वार्ता करेंगे। और कांग्रेस में वापसी की घोषणा कर सकते हैं?