कानपुर: [उत्तर प्रदेश] विशेष संवाददाता /हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली की पावन बेला पर पत्रकार प्रेस परिषद,और पत्रकार प्रेस महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में स्मोक फ्री ईको फ्रेंडली, होली गंगा मेला कैंप का आयोजन किया गया, पत्रकारों सहित सैकड़ो बुद्धिजीवियों भाग लिया ; इसके अलावा संगठन के सभी पदाधिकारीयों, सेक्टर अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया; गंगा मेला पर सरसैया घाट में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैंप लगाया गया है, कानपुर के सम्मानित प्रतिष्ठित महानुभावों को सम्मानित किया गया; कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,ऋषभ मिश्रा आजाद चेयरमैन थे ; स्मरणीय है कि समाज में आकृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को हर वर्ष सम्मानित लिए किया जाता है ;इस कड़ी में इसी वर्ष भी दर्जनों प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ; कार्यक्रम में ऋषभ मिश्रा आजाद चेयरमैन के अलावा अमोल मिश्रा जिला अध्यक्ष कानपुर, पत्रकार प्रेस परिषद ;कमल उत्तम जिला संयोजक …
कानपुर, पत्रकार प्रेस परिषद ;कमल उत्तम जिला संयोजक कानपुर, पत्रकार प्रेस महासंघ सहित सैकड़ो पत्रकार उपस्थित थे। इधर दूसरी कार्यक्रम की भूतपूर्व सफलता पर पत्रकार प्रेस परिषद कुमाऊँ मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी ने कानपुर मंडल इकाई को बधाई दी है ‘ एक संदेश में उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहना चाहिए ; जिससे कि समाज में पत्रकार प्रेस परिषद के प्रति लोगों में अच्छा संदेश जाए।