नई दिल्ली: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ कई दौर की बैठकों के बाद हरिद्वार से हरीश रावत; नैनीताल से महेंद्रपाल की सहमति बन गई है! आज इसकी हो सकती है औपचारिक घोषणा+अशोक गुलाटी editor-in-chief…
भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक़ नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ कई दौर की बैठकों के बाद दोनों नामों पर सहमति बन गई है। शुक्रवार को कांग्रेस हाईकमान दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की विधिवत घोषणा कर सकती है। पिछले कई दिनों से चल रही माथापच्ची के बाद दोनों नामों पर सहमति बन चुकी है।अगले कुछ घंटों में यदि कोई बड़ा राजनीतिक बदलाव नहीं होता है तो हरिद्वार सीट से एक बार चुनाव जीत चुके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रत्याशी हो सकते हैं। अपने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हरीश रावत को केंद्रीय नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए मना लिया है।उधर, नैनीताल सीट पर पूर्व सांसद महेंद्र पाल के नाम पर सहमति बन गई है। शुक्रवार को पार्टी दोनों पूर्व सांसदों को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य द्वारा चुनाव चुनाव न लड़ने के कारण विलंब हुआ उन्हें मनाने की कोशिश गई परंतु है नहीं माने फिर प्रदेश कांग्रेस ने जिला उधम सिंह नगर तथा नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी से महेंद्र पालके लिए कहां गया तत्पश्चात् पैनल में महेंद्रपाल का नाम आगे किया गया। बरहाल सब ठीक-ठाक रहा। आज शुक्रवार को इन दोनों नाम की घोषणा हो जाएगी?