कपकोट: (बागेश्वर) संवाददाता अंकित कण्डारी, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर द्वारा थाना कपकोट* का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
➡️निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, भोजनालय, बैरिक आदि का मुआयना करते हुए थाना अभिलेखों आपदा प्रबंधन के उपकरणों व थाने में मौजूद अस्लाह/कारतूसों का निरीक्षण किया गया एवं अभिलेखों, आपदा उपकरणों का रखरखाव सही रखने एवं थाना भोजनालय, बैरिक व परिसर की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
➡️ सभी कर्मचारियों को नशे से दूर रहने , स्वस्थ्य रहने के लिए योग, पीटी, पौष्टिक आहार आदि करने मेहनत व लगन से ड्यूटी करने आम जनमानस से अच्छा व्यवहार करने आदि के संबंध में बताया गया।
➡️ साथ ही वर्तमान समय में बढ़ते साइबर क्राइम के दृष्टिगत सभी कर्मचारियों को साइबर क्राइम से बचाव के बारे में आम जनता को जागरूक करने हेतु बताया गया।
➡️अपराधों की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किये जाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
➡️ विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं/अन्य अकहमात के समय पर निस्तारण किये जाने व साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी से सम्बन्धित अपराधों के निस्तारण हेतु आवश्यक जानकारी/दिशा-निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात *फायर स्टेशन कपकोट का त्रैमासिक निरीक्षण किया* गया निरीक्षण के दौरान
➡️एमटी कार्यालय व गैराज का निरीक्षण कर फायर सर्विस के वाहनों/स्टोर में रखे उपकरणों/आपदा उपकरणों को चैक किया और उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई जिसमें समस्त वाहन व उपकरण कार्यशील दशा में पाए गए।
➡️कार्यालय के समस्त रजिस्टर चैक किये गये सभी रजिस्टरों का रखरखाव/कार्य सही पाया गया।
➡️कर्मचारी बैरिक, मैस, स्टोर तथा ड्यूटी रूम को चैक किया गया ।
बाद निरीक्षण के क्षेत्राधिकारी द्वारा उपस्थित अधि0/कर्म0 का सम्मेलन लेकर उनकी विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी की गई तो किसी की कोई समस्या होना नहीं पाया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना कपकोट व फायर स्टेशन के अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।