बेतालघाट: (नैनीताल) ब्लाक मुख्यालय की बीडीसी बैठक रही हंगामेदार!

खबर शेयर करें -

बेतालघाट
ब्लाक मुख्यालय की बीडीसी बैठक रही हंगामेदार।

👉प्रधानों का कार्यकाल 2 साल बढ़ाए जाने के लिए ग्राम प्रधानो ने एकजुट हो कर सदन में रखा प्रस्ताव।

बेतालघाट।( नैनीताल विशेष संवाददाता) स्थानीय ब्लाक मुख्यालय में आयोजित बीडीसी बैठक में सड़क पानी व शिक्षा की समस्या पर जम कर हंगामा हुआ। पुरानी समस्याओं का संविधान न निकलने के कारण कई गावों के जनप्रतिनिधि नाराज दिखे सदन में जमकर हंगामा हुआ।
कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रही सहयोगी संस्था सहगल के मनमाने तरीके से गांव में सोलर लाइट लगाने से प्रमुख सहित कई जनप्रतिनिधियों ने उनका विरोध किया और उनके कार्यों की जांच करने को कहा।

ब्लाक प्रमुख आनंदी देवी की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया।
ब्लाक प्रमुख ने कोसी कालाखेत पंपिंग योजना में कई गांवों पानी सुचारू तरीके से नहीं मिलने पर रोष जाहिर किया
जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे जी आश्वासन दिया कार्य सुधारने का ।
प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने आरोप लगाया कि सभी विभाग ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य को विश्वास में लिए बगैर गांव में काम कर रहे हैं
उन्होंने गांव में मल्ली पाली में विद्यालय भवन के निर्माण की मांग भी की
ग्राम प्रधान रोहित तिवारी ने गांवों में सिंचाई नहरों की समय से निवारण की मांग की। व अधिकारीयों पर कमसिन खोरि का आरोप लगाया
गरमपानी प्रधान कन्नू गोस्वामी ने गरमपानी में डब्लू डी से अतिक्रमण के बाद रोड में पड़े हुए मलबे को हटाने की मांग की। व सिंचाई विभाग से अतिरिक्त टैंक की भी मांग उठाई
पटोरी ग्राम प्रधान कैलाश पंत ने गांव में पानी न आने की शिकायत की
गाजर प्रधान पति प्रेम महाराज के सदन में समस्या उठाने पर वीडियो ने उन्हें रोकते हुए कहा कि यहां केवल चुने हुए जनप्रतिनिधि ही समस्या रखेंगे इसके अलावा गैर सदस्य से सदन के बाहर बैठने को कहा।

सीडीओ ने सभी अधिकारियों से कहा कि वह सभी जनप्रतिनिधियों का फोन उठाएं या कॉल बैक करने की आदत डालेंऔर उन्हें सकारात्मक तरीके से समझाएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे; जिला विकास अधिकारी;
उप जिला अधिकारी विपिन पंत बीडीओ महेश गंगवार
जेस्ट प्रमुख गिरधर सिंह प्रधान नंदी खुल्बे रितु तिवारी जेडी कतुरा गणेश तिवारी क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह रोहित तिवारी शेखर दानी अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad