रुद्रपुर: अशोक गुलाटी editor-in-chief हवन यज्ञ दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा गांधी पार्क पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर हवन यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया!
इस अवसर पर श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य पंडित तिवारी जी ने पूर्ण विशुद्ध वेद मित्रों का उच्चारण किया!उपस्थित संत समाज एवं संगत ने हवन यज्ञ में मंत्र उच्चारण के साथ आहुतियां डाली! इस अवसर पर कथा व्यास साध्वी कालिंदी भारती जी ने कहा राजा परीक्षित जी ने इसी श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा को सुनकर मोक्ष की प्राप्ति की थी! आज समाज को पुनः आवश्यकता है कि समाज महर्षि वेदव्यास जी द्वारा रचित इस महान ग्रंथ की एक-एक बात को अपने जीवन में धारण करें जिससे समाज में पुनः भक्ति प्रेम एकता की स्थापना हो सके! साध्वी जी ने सभी उपस्थित भक्त जनों को कहा कि हमारा सभी का लक्ष्य समाज के कल्याण की मंगल कामना करना है क्योंकि यदि हम सब का मंगल सोचेंगे तो हमारा मंगल स्वयं ही होगा! अंत में सभी ने सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की मंगल कामना की!