नैनीताल: 😯 “ड्रग्स फ्री” देवभूमि मिशन”! जनपद पुलिस की नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही है जारी,13 नशे के तस्करों की हुई गिरफ्तारी, माफियाओं में मचा हड़कंप$ ✍ अशोक गुलाटी देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल editor-in-chief

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: अशोक गुलाटी देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल editor-in-chief कोतवाली हल्द्वानी/मुखानी/ काठगोदाम पुलिस ने 387 पव्वे अंग्रेजी/ देशी शराब व कालाढूंगी पुलिस/ रामनगर पुलिस द्वारा 255 पाउच एवम 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है इससे माफिया में हड़कंप मच गया हैl समरणीय है कि समाधान है कि समय है ज

   प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में *मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम* हेतु  चलाये जा रहे अभियान में *अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन* में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी उमेश मलिक के नेतृत्व* में 03 अलग-अलग मामलों में  03 व्यक्तियों से  160 पाउच शराब बरामद की है,

👉 टीपीनगर पुलिस टीम द्वारा चिराग फास्टफूड टीपीनगर के पास से जगदीश कुमार निवासी कालीपुर हल्द्वानी को एक प्लास्टिक के कट्टे में 52 पव्वे अंग्रेजी शराब मैकडवल को वाहन संख्या UK04Y 4583 स्कूटी में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है एवम वाहन सीज की गई है। उक्त विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60/72 EX Act पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी टीम
– अ0उ0नि0 त्रिभुवन सिह
– का0 तारा सिह
– का0 अनिल टम्टा,

👉- चौकी मण्डी पुलिस टीम द्वारा प्लेनेट होण्डा शोरुम के सामने दक्ष भोजनालय के पास से मोहन सिह नेगी निवासी हरिपुर तुलाराम अर्जुनपुर हल्द्वानी को एक प्लास्टिक के कट्टे में 52 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त के विरुद्ध धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी टीम
1- हे0का0 राजेन्द्र बर्मा
2- का0अरुण राणा,

👉- चौकी राजपुरा पुलिस टीम द्वारा समशान घाट गेट राजपुरा के पास से लक्की बाल्मिकी निवासी राजपुरा हल्द्वानी को एक प्लास्टिक के कट्टे में 56 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त के विरुद्ध थाना हल्द्वानी में धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी टीम

– उ0नि0 नरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी राजपुरा
हे0का0 151 राजेन्द्र राणाl

💥थाना मुखानी

चौकी प्रभारी आरटीओ रोड द्वारा चैकिंग के दौरान पवन आर्या पुत्र महेंद्र पाल निवासी हरतोला जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष को ज्वाला गैस गोदाम के पास कृष्णा टाइल्स के पास खाली प्लॉट से एक सफेद कट्टे के अंदर 2 पेटियों मे कुल 96 पव्वे अवैध देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का बरामद कर गिरफ्तार किया है।
उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम में संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आरटीओ रोड

  1. कानि0 सुनील आगरी
    3.कानि0 रविंद्र खाती
  2. कांस्टेबल मनीष उप्रेतीl

💥थाना कालाढूंगी

 थानाध्यक्ष कालाढूंगी  नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज के पास पुलिस टीम का0 निर्मल सिंह, का0 मोहन सिंह द्वारा  , विनोद कुमार उम्र  पुत्र मुरली निवास कुकर मैलानी लखीमपुर खीरी के कब्जे से *40 पाउच कच्ची शराब* बरामद कर गिरफ्तार किया है।,

भीमपुरी गेट कामोला के पास पुलिस टीम का0 राजपाल, का0 स्वरूप सिंह द्वारा इंद्रपाल उम्र- 20 वर्ष पुत्र मुनि निवासी खाग्नि हैदराबाद लखीमपुर खीरी के कब्जे से 34 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
3- ईसाई फार्म के पास का0 वीरेंद्र राणा, का0 संजय कुमार द्वारा सोन पाल लाल उम्र- 27 वर्ष पुत्र प्रेमचंद निवासी धस उटार शाहजहांपुर के कब्जे से 48 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।।

💥थाना काठगोदाम

  थानाध्यक्ष काठगोदाम  विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान  हरीश कुमार* पुत्र थानेश्वर उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम चौण्डेरा पोस्ट याकूबगंज बहेड़ी जिला बरेली उत्तरप्रदेश हाल निवासी कुमायू कालोनी  को *53 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का* के साथ *2- राकेश महेता* पुत्र सुन्दर सिंह मेहता निवासी ग्राम माट कसार देवी पो0ओ0 डोनापानी थाना अल्मोड़ा उम्र-27 वर्ष हाल पूर्वी खेड़ा गौलापार थाना काठगोदाम को *78 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का* के साथ सीआरपीएफ कैम्प के पास से गिरफ्तार किया हैl

पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा
2- उ0नि0 मनोज कुमार
3- उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह
4- कानि0 चन्दर सामन्त
5- कानि0 बसन्त कुमार
6- कानि0 सुरेन्द्र बिष्ट
7- कानि0 भुवन कुमारl

💥कोतवाली रामनगर

 प्रभारी निरीक्षक रामनगर  अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के साथ 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

1- जग्गा सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि० तुमडियाडाम न०1 मालधनचौड उम्र 29 वर्ष को चंदननगर मालधन चौड़ के पास 30 लीटर कच्ची शराब बरामद

2 – अनिल कुमार पुत्र नरेश कुमार नि० ऊ०नगर उम्र 31 वर्ष जुडका न० 2 थाना काशीपुर के कब्जे से वन विभाग भवानीगंज के पास 91 पाउच कच्ची शराब बरामद

3- खीम सिंह पुत्र वसीर सिंह नि० बैरिया थारी पीरुमदारा रामनगर उम्र 45 वर्ष के कब्जे से बैरिया थारी पिरूमदारा के पास *10 लीटर कच्ची शराब बरामद

4- सोनू सैनी पुत्र राम भरोसे सैनी नि० चिल्किया रामनगर उम्र 39 वर्ष के कब्जे से निगम की पुलिया के पास 52 पाउच कच्ची शराब बरामद
उक्त चारों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना रामनगर में FIR NO क्रमशः- 01,02,05,06/2024 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad