भीमताल (नैनीताल) विशेष संवाददाता।तीन महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाला आतंकी नरभक्षी बाघ को वन विभाग ने पकड़ा आखिरकार ट्रॅकुलाइजर कर पकड़ लिय गया है. वन विभाग की टीम ने उसे नौकुचियाताल ताल के जंगलिया गांव के आसपास के जंगलों में ट्रैंकुलाइज करके पकड़ा है। प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल चंद्रशेखर जोशी ने मीडिया को बताया कि वन विभाग की टीम देर रात करीब 12:00 बजे ट्रॅकुलाइजर कर बाघ को पकड़ा है. बाघ को रेस्क्यू कर रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि वन विभाग की रेस्क्यू टीम को खबर मिली कि नौकुचियाताल से थोड़ा और ऊपर जंगलिया गांव में टाइगर देखा गया है जिसने एक गाय का शिकार किया है.इस टीम का नेतृत्व कॉर्बेट नेशनल पार्क के सीनियर वेटनरी डॉ. दुष्यंत शर्मा और डॉक्टर हिमांशु कर रहे थे। खबर मिलते ही उन्होंने 10 लोगों की टीम बनाई जहां देर रात को वन विभाग को टीम को कामयाबी मिली है। बहरहाल अब यह देखना होगा कि वही नरभक्षी बैग है या अन्य ग्राम वासियों को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है।