हल्द्वानी: पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही, अलग अलग कार्यवाहियों में अवैध नशीले इंजेक्शन सहित दो नशे के सौदागर गिरफ्तार #

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी विशेष संवाददाता श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में अवैध नशे की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री भूपेंद्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी और बनभूलपुरा पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ यह कार्यवाही की गई:·

उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विजय मेहता व पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग/गस्त के दौरान अभियुक्त नईम पुत्र रहीम निवासी इंदिरानगर, नूरी मस्जिद के पास बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र-28 वर्ष को 20 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया।

10 अदद Avil नाम के Pheniramine Maleate Injection
कुल 20 इजेक्शन

गिरफ्तारी टीम:
▪️उ०नि० श्री विजय मेहता, चौकी प्रभारी मंडी।
▪️कानि० श्री दीपक सिंह।

➡️ नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग/गस्त के दौरान अभियुक्त इम्तियाज पुत्र श्री सज्जन हुसेन नि० मोहम्मदी चौक मोहम्मदी मस्जिद के पास, फैजान जनरल स्टोर के सामने वाली गली, पप्पू का बगीचा वार्ड 40, थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को 18 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया।



गिरफ्तारी टीम:
▪️उ०नि० श्री अनिल कुमार
▪️कानि० श्री परवेज अली।
▪️ कानि० श्री मुन्ना सिंह।
▪️ कानि० श्री भूपेंद्र जेष्ठा ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad