रुद्रपुरभाईचारा एकता मंच की जंबो कार्यकारिणी गठित, प्रदेश से लेकर वार्ड स्तर तक 101 लोगों को मिली जगह, तिथि पत्र का भी हुआ रुद्रपुर

खबर शेयर करें -


रुद्रपुर। स्टाफ रिपोर्टर भाईचारा एकता मंच की 101 लोगों की जंबो कार्यकारिणी का गठन हो गया। आहूजा धर्मशाला में आयोजित बैठक में विधिवत रूप से प्रदेश से लेकर वार्ड स्तर तक की कार्यकारिणी का गठन किया गया वहीं संगठन के तिथि पत्र का भी विमोचन किया गया। आज न्यूज़ चैनल के जिला प्रभारी रमेश चंद्रा तथा भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ,केंद्रीय उपाध्यक्ष दीपक चराया ,न्यूज़ नेशन के जिला संवाददाता एवं भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय महामंत्री मुमत्याज अहमद एवम नव भारत टाइम्स के जिला संवाददाता समीर खान द्वारा पहले भाईचारा एकता मंच के तिथि पत्र का विमोचन किया गया। तथा बाद में कार्यकारिणी का गठन कर सभी पदाधिकारी को नए पद के साथ जिम्मेदारी दी गई। कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर नव नियुक्त कार्यकारिणी का स्वागत भी किया। मुख्य कार्यकारिणी में नन्नू सिंह पाल स्वामी आधार श्रीवास्तव, जसपाल सिंह, राधा कृष्ण, कपिल सिन्हा,उमेश भारती, अजय पाल शर्मा ,राजू सिंह, भगवान दास गंगवार, चोखेलाल गंगवार, बबलू गंगवार व अवतार सिंह बिष्ट को जिम्मेदारी दी गई। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष का कार्य संगठन की सचिव काजल गंगवार को दिया गया। रेनू जुनेजा प्रदेश महामंत्री, सुमन पंत प्रदेश उपाध्यक्ष ,शीला चौधरी को प्रदेश सचिव चुना गया। इसके अलावा आशा शुक्ला, जानकी गोस्वामी, दीपा जोशी, ताप्ती राय को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह मिली। ग्रामीण मंडल की कार्यकारिणी में ज्योति कोहली को अध्यक्ष, सीमा को महामंत्री बनाया गया वहीं अनीता , उमरावती ,गीता और सुमित्रा को भी ग्रामीण मंडल की कार्यकारिणी में जगह दी गई। नैनीताल से विमला रावत को हल्द्वानी महानगर का अध्यक्ष बनाया गया वहीं पंतनगर से सरस्वती को नगर अध्यक्ष, नीरू मिश्रा को नगर महामंत्री, शालिनी गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पार्वती को उपाध्यक्ष, का ममता शर्मा को सचिव चुना गया, पूर्व की अध्यक्ष भावना सक्सेना को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।जिला कार्यकारिणी में ममता श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष, काजल राघव को जिला महामंत्री, गीता देवी को जिला उपाध्यक्ष, आशा मुंजाल को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ज्योति दास ब रजनी मौर्य को जिला सचिव नियुक्त किया गया। महानगर की कार्यकारिणी में आरती मौर्य महानगर अध्यक्ष, संगीता श्रीवास्तव महानगर महामंत्री, कंचन वर्मा महानगर उपाध्यक्ष, ममता चौहान महानगर सचिव, कविता मंडल महानगर कोषाध्यक्ष, लक्ष्मी सैनी महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,अनामिका मंडल, छाया शर्मा को नगर सचिव की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 से 40 तक के वार्ड अध्यक्ष व सचिवों की घोषणा की गई। जिसमें हेमलता पाल, शांति देवी, मुन्नी मौर्य, रीना कश्यप, रेनू प्रजापति, निशा नन्ही देवी, रजनी , सुशील, गीता गंगवार, रिंकी गंगवार, मंजू शांति, अनीता ,आरती, जहरावी ,अंजू, नीलम शर्मा, पूजा, उर्मिला, कमला कोली, मंजू चंद्रा ,शकुंतला गंगवार, सवाना, अफसाना, भावना सक्सेना, हरप्रीत कौर ,रेनू रमेश नारंग, अनु पाल, सुनीता, प्रिया, सहित 101 लोगों की जंबो कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ने भाईचारा एकता मंच में पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करने का संकल्प लियाl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad