किच्छा: (उधम सिंह नगर) विभिन्न विभागों की लगाई गई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का किया अवलोकन, लोगों को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई@

खबर शेयर करें -

किच्छा : उधम सिंह नगर संवाददाता वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा के ग्राम दरऊ पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा की आई०ई०सी० वैन के साथ यात्रा का स्वागत किया गया। आज किच्छा के ग्रामीण मंडल द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ साथ वंचित लोगों को योजना का लाभ दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उपस्थित सभी लोगों को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि पिछले 09 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने जितनी भी योजनाएं बनायी है, वे सभी योजनाऐं गरीबों को केन्द्रित कर बनायी गयी है। जिसमे आयुष्मान योजना,जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आवास योजना, स्वच्छ भारत, अटल पेंशन योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्टार्ट-अप योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, सौभाग्य योजना, मातृ वंदना योजना, डिजिटल भारत योजना शामिल है। उन्होंने कहा विकसित संकल्प यात्रा के माध्यम से जनपद ऊधमसिंहनगर की सभी ग्राम पंचायतों व राज्य के सभी 7795 ग्राम पंचायतों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा सतत कृषि प्रयास के माध्यम से कृषको मे भी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। राज्य में अभी तक लगभग 793 ड्रोन प्रदर्शन तथा 911 मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदर्शन किए गए हैं। लगभग 1101 लाभार्थी कृषकों को केसीसी के लिए नामांकन किया गया है। शुक्ला ने कहा निश्चित ही यह यात्रा 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह कदम मिल का पत्थर साबित होगा। इस दौरान उन्होंने पीएम उज्ज्वला योजना तथा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के लाभार्थियों को कीट वितरित किया ।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी विकसित भारत राजेंद्र चौहान, सह नोडल अधिकारी भूपेंद्र कुमार, ए0डि0यो0 पंचायत डीके पंत, वैज्ञानिक पंतनगर डॉक्टर अजय प्रभाकर, प्रधानाचार्य सतपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख ममता जलहोत्रा, सैयद इफ्तार मियां, सुजात यार खान, ग्राम प्रधान शमीम अहमद, कबीर अहमद, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, गीता, पुष्पा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad