Pithoragarh: (सराहनीय पहल) पर्यटक आवास गृह ऐचोली निवासी स्वर्गीय भुवनचंद पांडे के पुत्र गौरव व हल्द्वानी निवासी बिशन दत्त जोशी की पुत्री पूजा ने परिणय सूत्र में बंधने के बाद एक पौधा धरती मां के नाम के तहत मानसरोवर यात्री वाटिका में परिणय पौध लगाया@

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ : (विशेष संवाददाता) पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में ऐचोली पिथौरागढ़ निवासी स्वर्गीय भुवनचंद पांडे के पुत्र गौरव व हल्द्वानी निवासी बिशन दत्त जोशी की पुत्री पूजा ने परिणय सूत्र में बंधने के बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत मानसरोवर यात्री वाटिका में परिणय पौध लगाया।
दिनेश गुरु रानी ने बर बधू सहित बारातियों को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई व शपथ रजिस्टर भरवाया।
नव दंपति ने कहा कि वह अपने घर पर भी पौधा लगाएंगे ।और अपनी हर सालगिरह पर पौधा लगाएंगे और अन्य को भी प्रेरित करेंगे ।
सभी ने दिनेश …

ग्राउंड जीरो से लाइव

गुरु रानी की पहल की सराहना की।
गुरु रानी द्वारा जनपद में विवाह समारोह में बर बधू से पौधे लगाए जाते हैं। हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ा जाता है।
कार्यक्रम में गिरीश पांडे, मधुसूदन गुरु रानी, गिरीश चंद्र जोशी, लक्ष्मी दत्त, उमा, दीपा, सुरेश, रिंकू, पंकज जोशी,पंकज पांडे रजत, विजय बोरा,दीपक बिष्ट पदम सिंह शामिल रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad