रूद्रपुर: (उधम सिंह नगर) विशेष संवाददाता/ आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल डिबडिबा में स्कूल का 35वां वार्षिकोत्सव ‘तमसो माँ ज्योतिर्गमय’दोनों शाखाओं ने धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,उत्तर प्रदेश सरकारके मंत्री बलदेव सिंह औलख , रूद्रपुर के विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल, रामपुर के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड , सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ,विद्यालय संस्थापक विंग कमांडर एच. के.राय,श्रीमती मधु राय , विद्यालय डायरेक्टर मोहित राय, निर्देशिका श्रीमती निधि राय, प्रधानाचार्या भूरारानी श्रीमती भावना भनोट एवं, प्रधानाचार्या डिबडिबा श्रीमती वंदना शर्मा, उद्योगपति शिव कुमार, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, चित्रक मित्तल ,सरदार कुलवंत सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीपक प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात विद्यालय निर्देशक मोहित राय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इंद्र धनुषी रंगों की श्रृंखला में सर्वप्रथम गणेश वंदना की अद्भुत प्रस्तुति के साथ आरंभ हुई उत्तराखंड की संस्कृति पर गीत , विभिन्न संस्कृतियों को समेटता फ्यूजन नृत्य, कक्षा 5 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अंग्रेजी गीत, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गुरु शिष्य परंपरा की भव्यता पर प्रस्तुत गुरुओं की महिमा नाटक -‘तमसों माँ ज्योतिर्गमय ने’ गुरुओं के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन समर्पित किए। भारत की भिन्न-भिन्न क्षेत्रों की उपलब्धियों की झलकियां प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने ,मार्शल आर्ट गत्तका तथा सलंम्भम , हनुमान चालीसा की अद्वितीय प्रस्तुति , भरत नाट्य संग योगा प्रस्तुति, सैन्य जीवन के बलिदानों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सीबीएसई 2023-24 की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर-आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल के सूर्यांश यादव ;98.2%, सीरत कौर -तथा कार्तिकेय अग्रवाल -;98% , हार्दिक सिंह ;98%, दीपांशु कुमार ;97.8%, पावनी ;-97.4% अंशिका अग्रवाल 97.4% एवं काव्यांश अग्रवाल ;96.8% को अतिथियों ने नगद पुरुस्कार तथा ट्राफी दे कर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अपने सम्बोधन में आर.ए एन पब्लिक स्कूल की शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत एक विकसित देश है और आज का युवा एक सुदृढ़ स्तम्भ है।…..
उन्होंने छात्रों से अपने कौशल का विकास कर समाज व देश की प्रगति में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित व प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आर. ए. एन. न केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनाता हुआ अपने क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बन गया है जो कि विद्यालय संस्थापक विंग कमांडर एच. के. राय के योग्य मागदर्शन एवं अथक प्रयासों का परिणाम है, इस प्रकार विद्यालय बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का काम बखूबी कर रहा है। क्योंकि आज के बच्चे ही देश के कल के कर्णधार हैं ।विशिष्ठ अतिथि बलदेव सिंह औलख ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चे देश के बड़े शहरों तथा विदेशों में पहुँच कर अपनी मेहनत तथा लग्न से सफलता की ऊँचाइयों को छू रहे हैं ।बच्चों को सुसंस्कृत बनाने का कार्य आर. ए. एन. परिवार बखूबी कर रहा है तथा परिवार द्वारा दिए गए संस्कारों को बच्चे गौरवान्वित कर रहे है । डा. रणवीर सिंह ने विद्यालय के चेयर मैन हरीश राय को बधाई देते हुए कहा कि सी.बी.एस. ई. देहरादून रीजन में आर. ए. ए. एन. अपनी सशत्तफ पहचान बना चुका है । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भनोट भूरारानी ने वार्षिक आख्या में विद्यालय की 35 वर्षीय उपलब्धियों की गौरवपूर्ण यात्रा से अवगत करवाया जिसको सुनकर सभी को गर्व हुआ। प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना शर्मा डिबडिबा ने उपस्थित समस्त अतिथियों तथा अभिभावकों को अपना कीमती समय तथा सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर शहर के गणमान्य अतिथि डा. प्रशांत पाठक, डा. सिंह ,श्रीमती रचना अरोरा , सुधांशु गाबा,रवि सिडाना,राजन राठौर सहित लगभग 7 हजार से अधिक लोग उपस्थिति रहे ।