ब्रेकिंग रुद्रपुर: हल्द्वानी में आयोजित💥 ’’ईजा बैणी महोत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में जो कि जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडे़ ; 👉विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की गरिमामय उपस्थिति में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया@ ✍️अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर 30 नवम्बर, । (अशोक गुलाटी editor-in-chief ) हल्द्वानी में आयोजित ’’ईजा बैणी महोत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में जो कि जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडे़ थे तथा विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की गरिमामय उपस्थिति में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान श्री भट्ट ने जनपद कुल रू0-9048.35 लाख की लागत की 29 योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। जिसके में रू0-4521.15 लाख की लागत की 14 योजनाओं का लोकार्पण एवं रू0-4527.20 लाख लागत की 15 योजनाओं का शिलान्यास किया।
इस दौरान श्री भट्ट ने कहा कि सरकार के द्वारा आमजन के स्वस्थ के क्षेत्र में आयुष्मान योजना के साथ साथ अन्य कई योजनाएं संचालित हो रही है। जनता को भी थोड़ा प्रयास करना होगा और सीखना होगा कि कि योजनाओं की सही और अधिक से अधिक जानकारी हो जिससे वे लोग अधिक से अधिक लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लड़के और लड़कियों में अब कोई फर्क नहीं है। लड़कियां देवी का रूप होती है, वे दुर्गा भी है और चण्डी भी आज के दौर में वे फाईटर विमान तक उड़ा रहीं हैं। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से बदल रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व के ताकतवर देश भी हमारे देश को सम्मान दे रहा। सेना को मजबूत बनाने के लिए सरकार अनेकों प्रयास कर रही है। आज हमारा देश मजबूत हो रहा है, आज हमारा देश युद्धपोत, फाईटर विमान, प्रचण्ड हेलीकॉप्टर, ब्रह्मोस मिसाईल आदि चीजों निर्माण स्वयं कर रहा है, अब किसी अन्य देशों पर आश्रित नहीं है बल्कि विश्व के कई देश भारत के और टकटकी लगाएं बैठे हैं और आज आज हमारा देश एक निर्यातक के रूप में निखर कर विश्व के सामने आ रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राम मन्दिर का निर्माण अपने अंतिम चरण में है जो आने वाले फरवरी 2024 में देश के श्रद्धालुओं को समर्पित होने वाला है।
इस दौरान श्री भट्ट ने एनआरएलएम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरौनी सितारगंज की दिव्या स्वंय सहायता समूह को रू0- 12 लाख, ग्राम पंचायत गोसी कुआं खटीमा के नारी सशक्तीकरण स्वंय सहायता समूह को रू0- 6 लाख, ग्राम पंचायत नंदपुर गदरपुर दुर्गा स्वंय सहायता समूह को रू0- 5 लाख, ग्राम पंचायत जुड़ का काशीपुर की पूनम स्वंय सहायता समूह को रू0-3 लाख व ग्राम पंचायत कनौरा बाजपुर की गुलाब स्वंय सहायता समूह को रू0- 5 लाख का चौक वितरित किया। इसी प्रकार एनआरएलएम सीआईएफ के अन्तर्गत श्री भट्ट ने विकास खण्ड सितारगंज के बढ़ते कदम कलस्टर को रू0-15 लाख 75 हजार, रूद्रपुर के आजाद कलस्टर को रू0-17 लाख 25 हजार, जसपुर के सहयोग कलस्टर को रू0-7 लाख 50 हजार, काशीपुर के भारत महिला कलस्टर को रू0-8 लाख 25 हजार व बाजपुर के मधुवन कलस्टर को 18 लाख 75 हजार का चौक वितरित किया। व्यक्तिगत उद्यम के तहत विकास खण्ड जसपुर के तुलसी महिला कलस्टर को रू0-1 लाख 35 हजार, हिमान्या महिला कलस्टर को रू0-1 लाख 65 हजार, काशीपुर के भारत महिला कलस्टर को रू0-45 हजार, परिर्वतन महिला कलस्टर को रू0-52 हजार पांच सौ, रानी महिला कस्टर को रू0-97 हजार पांच सौ, बाजपुर के मधुवन कलस्टर को रू0-3 लाख 15 हजार, गदरपुर के शाहकार कलस्टर को 22 हजार पांच सौ, उड़ान कलस्टर को 97 हजार पांच सौ, रूद्रपुर के नारी शक्ति कलस्टर को रू0-2 लाख 17 हजार पांच सौ, सितारगंज के बढ़ते कदम कलस्टर को रू0-1लाख 50 हजार, स्वावलम्बी कलस्टर को 67 हजार पांच सौ, खटीमा के प्रगति महिला कलस्टर को रू0-1 लाख 80 हजार व कन्हैया महिला कलस्टर को रू0-2 लाख 10 हजार का चौक वितरित किया। नारी शक्ति स्वायत्व सहकारिता समिति बिगवाड़ा रूद्रपुर को रू0-8 लाख 5 हजार, प्रतिभा स्वायत्त सहकारिता बण्डिया रूद्रपुर को रू0-70 हजार, उड़ान कलस्टर संगठन धनपुर गदरपुर को रू0-8 लाख 40 हजार, शाहकार कलस्टर संगठन स्वायत्त सहकारिता समिति आनंदखेड़ा गदरपुर को रू0-3 लाख 85 हजार, एकता स्वायत्त सहाकारिता समिति बराखेड़ा गदरपुर को 2 लाख 80 हजार, भारत महिला संकुल स्तरीय संगठन बांसखेड़ाखुर्द काशीपुर को 5 लाख 95 हजार, परिर्वतन महिला संकुल स्तरीय संगठन देवीपुरा काशीपुर को 2 लाख 80 हजार, रानी लक्ष्मीवाई महिला सीएलएफ कुण्डेश्वरी काशीपुर को 2 लाख 8 हजार, स्वावलम्वी कलस्टर संगठन कल्याणपुर सितारगंज को 3 लाख 15 हजार, बढ़ते कदम सीएलएफ टैगोर नगर सितारगंज को 8 लाख 5 हजार, प्रगति महिला कलक्टर खेतलसण्डा खटीमा को 9 लाख 10 हजार, कन्हैया कलस्टर बिगराबाग खटीमा को 1 लाख 40 हजार, मधुवन कलस्टर बरहैनी बाजपुर को 10 लाख 50 हजार, विश्वास कलस्टर सरकण्डा बाजपुर को 1 लाख 75 हजार व उज्वल कलस्टर चकरपुर बाजपुर को 6 लाख 65 हजार का चौक वितरित किया। इस दौरा श्री भट्ट ने महिलाओ को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, कान की मशीन वितरित किये एवं महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों को खरीदा एवं बनाये गये व्यंजनों का स्वाद भी चखा तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम के प्रसारण को ऑनलाइन सुना गया, जिसमे प्रधानमंत्री जी ने ड्रोन दीदी योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले झारखंड, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश एवं जम्मू कश्मीर के नागरिकों से ऑनलाइन के माध्यम से वार्ता की एवं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश के विभिन्न स्थानों पर विकास रथ के स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। …


उन्होंने कहा कि यह विकास रथ को देशवासियों ने प्रेम से मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का नाम दिया। इसके लिए मैं विश्वास दिलाता हूँ पूरे देश को कि मोदी की गारण्टी मतलब है गारण्टी पूरा करने कि गारण्टी। उन्होंने कहा कि देश में करीब 30 लाख लोगों ने इसका लाभ लिया है।
इस दौरान हल्द्वानी में आयोजित ’’ईजा बैड़ी महोत्व’’ में पहुंचे मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का लाइव प्रसारण भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, अरविंद पाण्डे, तिलक राज बेहड़, आदेश ….

चौहान मेयर रामपाल, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी,…

जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, डीएसटीओ नफिल जमील, मुख्य कृषि अधिकारी एके सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेशपुर सीमा सरकार, जिलाध्यक्ष काशीपुर गुंजन सुखीजा, प्रदेश मंत्री भाजपा विकास शर्मा, भारत भूषण चुघ, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad