🤱हल्द्वानी में महिला संगीत और रूद्रपुर में आयोजित हुआ विवाह समारोह, 25 हजार से अधिक लोग बने साक्षी+
💥हल्द्वानी/ रुद्रपुर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट की बेटी के विवाह समारोह में पहुंचे हजारों वीआईपी मेहमान! 🌷आशीर्वाद देने केंद्रीय मंत्री; मुख्यमंत्री सहित साधु संतों का आशीर्वाद मिला@ 😉केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने क्या कहा यह भी सुनिए✍️अशोक गुलाटी editor-in-chief ग्राउंड जीरो से exclusive केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की पुत्री के विवाह समारोह में पूरे संसदीय क्षेत्र से जहां हजारों लोगों ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया वहीं केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंहए पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारीए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई वीवीआईपी मेहमानों ने भी पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया। केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट की पुत्री सुनीति का विवाह हल्द्वानी के ग्राम फुटकुआ निवासी मीरा जोशी एवं सुरेश चन्द्र जोशी के सुपुत्र मयंक के साथ तय हुआ था। पिछले करीब एक माह से इस विवाह समारोह की तैयारी शुरू हो गयी थी। विवाह समारोह के तहत महिला संगीत और प्रीतिभोज का कार्यक्रम रविवार को प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचैड़ हल्द्वानी के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के लिए 25 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया था।
विवाह समारोह में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम वीआईपी मेहमानों ने पहुंचकर अजय भट्ट की पुत्री को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों ने पहुंचकर सुनीति को अपना आर्शीवाद दिया। विवाह समारोह का आयोजन अगले दिन रूद्रपुर के आर्क होटल में किया गया। यहां भी पांच हजार से अधिक लोग विवाह के साक्षी बने। यहां भव्य समारोह में कुमांऊनी रीति रिवाज के साथ मयंक और सुनीति परिणय बंधन में बंध् गये। विवाह की सभी रस्में कुमांऊनी रीति रिवाज के साथ पूरी की गयी। विवाह समारोह तमाम वीआईपी मेहमानों ने वर वधू को आशीर्वाद देकर सुखमय दामपत्य जीवन की कामना की। इस दौरान अजय भट्ट और उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट सहित परिवार के सदस्य राम दत्त भट्ट, अलका भट्ट, गिरीश भट्ट, रजनी भट्ट, निर्मल भट्ट, युगल किशोर भट्ट, हेम चन्द्र भट्ट, दिग्विजय भट्ट, मेध डिमरी, सौरभ डिमरी,पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) के कुमाऊं मंडल के प्रभारी अशोक गुलाटी आदि ने बारात में पहुंचे अतिथियों एवं बारातियों का स्वागत सत्कार किया। वैवाहिक ….
कार्यक्रम में विभिन्न धर्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े हजारों लोगों और संत समाज से पीठाधीश्वर,साधु-सन्तों ने पहुंचकर वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक और पुलिस महकमे से जुड़े सैकड़ो आईएएस, पीसीएस एवं आईपीएस अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।…..
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ अशोक गुलाटी editor-in-chief की देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल एवं उत्तरांचल देव भूमि माया समाचार पत्र