बागेश्वर संवाददाता: पुलिस अधीक्षक अनुपालन में जनपद स्तर पर प्रचलित जनजागरूकता अभियानों के तहत थाना कपकोट पुलिस ने *कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय* कपकोट में जाकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर आवासीय विद्यालय में रहने वाले समस्त छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में तथा उत्तराखंड पुलिस एप/ गौरा शक्ति, यातायात प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 तथा आपातकालीन नंबर 112 के संबंध में जानकारी दी गई, *इसके अतिरिक्त नाबालिगों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई एवं वर्तमान समय में साइबर अपराधों में हो रही वृद्धि के कारण उनकी जानकारी करने व किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करने व अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार नम्बर, निजी फोटोग्राफ, ओटीपी आदि साझा न करने हेतु जागरुक किया गया।* किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल उसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नं0- *1930* पर दर्ज कराने व स्थानीय पुलिस व साइबर सैल पुलिस कार्यालय बागेश्वर को सूचित करने हेतु बताया गया। ....
पुलिस टीम–
1.अ0उ0नि0 हृदयेश परिहार
2.हेड कांस्टेबल सुनीता वाल्मीकि 3.महिला कांस्टेबल आशा नयाल
4.पीआरडी तारा