राजस्थान:कोटा महानगर के मीडियाकर्मियों का दीवाली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न, पत्रकार प्रेस परिषद का भव्य आयोजन
- परिषद देगा तीन लाख का जीवन बीमा और हेल्थ कार्ड सेवाएं : चेयरमैन ऋषभ मिश्रा आजाद
- कर्मवीर सेवा सम्मान समारोह, मत जागरूकता और निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी किया आयोजित
कोटा, 21नवंबर। Vishesh samvaddata पत्रकार प्रेस परिषद का संभागीय दीपावली स्नेह मिलन समारोह शहर के नयापुरा सिविल लाइंस स्थित मीडिया हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय चैयरमेन ऋषभ मिश्रा ‘आजाद’ रहे। इस मौके कई पत्रकारों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए अतिथियों द्वारा कर्मवीर सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समन्वयक यज्ञदत्त हाड़ा ने बताया कि पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश प्रभारी रवि सामरिया के नेतृत्व में संभागीय अध्यक्ष जी.एस. भारती, महासचिव बृजेश चौधरी, उपाध्यक्ष हरीश यादव, संभाग प्रभारी रिपुदमन सिंह, प्रवक्ता बबीता आर्य सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने ऋषभ मिश्रा का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम के सफल समापन पर धन्यवाद जेबा पटेल ने दिया। कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडियाकर्मियों सहित अधिकारी व समाजसेवी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय चेयरमैन की मौजूदगी में कई सदस्यों ने पत्रकार प्रेस परिषद की आजीवन सदस्यता भी ग्रहण की।
इस मौके पर कर्मयोगी सेवा संस्थान कोटा द्वारा प्रथम बार कोटा आगमन पर वरिष्ठ पत्रकार और सूचना इंडिया चैनल के मुख्य संपादक ऋषभ मिश्रा का साफ़ा, शॉल एवं मोतियों की माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में नई दिल्ली से पत्रकार सर्वेंद्र सिंह चौहान एवं ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन कोटा कमेटी अध्यक्ष सुनीता कंवर, स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रेणु, अलका जैन कर्मयोगी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश गांधी, केडी अब्बासी, संजीव सक्सेना, यतीश व्यास, भीम न्यूज़ संपादक विनय सिघल, वीर सुरजमल टाइम्स के संपादक बृजेश चौधरी, आशीष मेहता, नीरज राजावत, योगेश सिंघल, हरिमोहन मेहरा, श्याम कुशवाहा बाकानी और समाजसेवी हिम्मत सिंह हाड़ा, अरुण भार्गव, दिनेश जैन सहित दैनिक विश्व नायक समाचार पत्र समूह, आर.एस मल्टीमीडिया न्यूज़ नेटवर्क, वी.एस.एम.टी न्यूज़ ग्रुप और मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी के टीम सदस्य मौजूद रहे।
- संस्थापक के जन्मदिन पर चिकित्सा शिविर आयोजित, मतदान की ली शपथ :
पत्रकार प्रेस परिषद के संस्थापक बाबा कृष्ण देव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिला कोटा राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय तलवंडी और स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया जिसमें निशुल्क दवाओं का वितरण भी हुआ। शिविर में जन्म से 16 वर्ष के बच्चों को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मोहनलाल वर्मा द्वारा स्वर्णप्राशन पिलाई गई। कार्यक्रम में जिला मीडिया मोनिटरिंग कमेटी के सदस्य और मंच संचालन यज्ञदत्त हाड़ा ने मतदान की शपथ करवाई और सभी ने मत जागरूकता का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों को उपहार भेंट किए। अल्पाहार एवं स्नेह भोज की व्यवस्था रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऋषभ मिश्रा ‘आजाद’ ने प्रत्येक पत्रकार को पचास हजार का हेल्थ कार्ड और फील्ड कवरेज करने वालों को जननी कार्ड देने की बात कही। मिश्रा ने परिषद से जुड़े सभी सदस्यों को तीन लाख का जीवन बीमा देने की घोषणा भी की, उन्होंने पत्रकार प्रेस परिषद द्वारा वेब व यूट्यूब मीडियाकर्मियों को विशेष सुविधाएं देने का विश्वास दिलाया। समाजिक सुरक्षा की…..
जिम्मेदारी ली। पत्रकारों के हित में आवासीय योजना और आर्थिक विकास के लिए योजनाएं बनाने की बात बताई। कार्यक्रम के उपरांत प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मिश्रा ने उपस्थित सभी मीडियाकर्मियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी। मिश्रा ने प्रवास के दौरान पत्रकारों के अभाव अभियोग सुने और कुशल-क्षेम भी जानी।