रामनगर:( नैनीताल) संवाददाता/ विगत माह अक्टूबर 2023 में मुकदमा वादी श्री अतुल कुमार अग्रवाल, निवासी – रामनगर जनपद नैनीताल द्वारा कोतवाली रामनगर में लिखित रूप से तहरीर दी गई थी बीती रात्रि उसके घर से अज्ञात चोरो द्वारा 2 मोबाइल जो (samsung galaxy, व vivo ) एवम घर की आलमारी मे रखे लगभग 45000 रुपए नगद व सोने के खानदानी जेवरात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। स्थानीय पुलिस को मिली लिखित तहरीर के आधार कोतवाली रामनगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धाराओं-457/380 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
➡️ चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस के उच्चाधिकारी गणो द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया व एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया। जिस क्रम में डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के दिशा निर्देशन एवं श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के कुशल पर्यवेक्षण व श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा व0उ0नि0 श्री मनोज नयाल और उ0नि0 श्री तारा सिंह राणा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीमो का गठन किया गया।
➡️ अभियोग की विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ अभियुक्तगणों द्वारा घर के मुख्य दो रास्तो के अतिरिक्त घर की छत के कुण्डी लगी दरवाजे को खोलकर घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया गया था जोकि प्रथम दृष्टया घटना जटिल होना प्रतीत हो रही थी व घटना के सम्बन्ध में कोई सुराग नही लग पा रहा था। गठित पुलिस टीमो द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु पतारसी-सुरागरसी, मोबाइल सर्विलांस व आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करते हुए अज्ञात अभियुक्तगणों की तलाश प्रारम्भ की गयी । अभियुक्तगणों की तलाश करते हुये पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से अज्ञात चोरो के गिरफ्तारी स्थान तक लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया व कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये अभियुक्तगणों की तलाश में उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों में दबिश दी गयी।
➡️ इसी बीच विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुयी कि दिल्ली से 02 संदिग्ध व्यक्ति ऊटपड़ाव क्षेत्र में दिखायी दिये हैं जो ऊटपड़ाव में छोटी नहर के पास किसी के घर आये हुए थे तथा घटना वाले दिन भी वह घटनास्थल के आस पास दिखायी दिये थे। उसके ऊँटपडाव क्षेत्र में जाकर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि दिलीप कुमार व मोनू नाम के व्यक्ति दिल्ली से ऊँटपडाव रामनगर में आये थे। इस बीच पुलिस को कल शाम उन्हें जानकारी मिली कि दो अज्ञात व्यक्ति कुछ महंगे फोन को सस्ते दामों में बेचने के लिए मोबाइल शॉप की दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। जिस पर स्थानीय थाना पुलिस द्वारा त्वरित रूप से दबिश देकर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिनके कब्जे से 01 मोबाइल टच स्क्रीन VIVO मोबाइल विगत दिनों चोरी हुई घटना से संबंधित निकले।
जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 600 रुपये नकद पीली धातु के एक जोडी कंगन, एक चैन मय लॉकेट, एक लॉकेट अण्डाकार व सफेद / बैगनी मोतियो की माला , एक जोडी कानो के टॉपस, एक जोडी कान के पत्तिनुमा टॉपस, एक छोटी डिब्बी के अन्दर 02 छोटी फूलियाँ , पोस्ट ऑफिस की चैक बुक, एक उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक की चैकबुक तथा दुसरे व्यक्ति मोनू के कब्जे से 01 मोबाइल सैमसंग टच स्क्रीन , 600 रुपये नकद, पीली धातु के 02 जोडी कंगल , 03 नग पायल, 04 नग बिछुवे ,एक जोडी कानो की बाली, एक छोटी चाँदी की सुराईनुमा सिन्दुरदानी बरामद हुए।
पुलिस द्वारा जब दोनो अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ की गई तो अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि हम दोनों नशे के आदी है । अभियुक्त दिलीप कुमार द्वारा बताया कि मैं पूर्व में चोरी के मामले में दिल्ली से दो बार तिहाड जेल जा चुका हुँ । मैंने कई बार चोरी की है पर मैं केवल दो बार ही अब तक पकडा जा चुका हुँ । 07.10.23 को हम दिल्ली से काशीपुर आये । रात्रि में हम काशीपुर में बडी चोरी की योजना बना रहे थे परन्तु सफल नही हो पाये । उसके बाद 08.10.23 को हम दोनों रामनगर को आये और गर्जिया घूमे । गर्जिया मन्दिर घूमने के उपरान्त मोनू की रिश्तेदारी में ऊँटपडाव में रुके । 09.10.23 को हम दोनों ने रामनगर क्षेत्र में रैकी की शाम के समय हम वेणु अस्पताल के पीछे रुके रात्रि लगगभ 2.00 बजे हम वेणू अस्पताल की दीवार से होते हुये गुरुद्वारे के पास वाले मकान की छत पर गये और छत के दरवाजे का कुण्डी खोलकर कमरे के अन्दर अलमारी से सोने के लगभग 16 तोले गहनों, 20 तोला चाँदी व 02 मोबाइल जो लगभग 80000 रुपये के थे चोरी किए। चोरी करने के बाद हम वापस वेणू अस्पताल के पीछे रहे जब हमें सुबह पता चला कि चोरी के बारे में पुलिस को पता चल चुका है व पकडे जाने की डर से हम लोग सोने व चाँदी के सामान को मय थैलों के साथ रेलवे स्टेशन के पास मिट्टी में गाढ कर चले गये थे । पैसे व दोनों मोबाइल फोन को अपने साथ लेकर चले गये थे । मोबाइल फोन व पैसे हम दोनों ने बाँट लिये थे । काफी दिन व्यतीत हो जाने के बाद हमें लगा कि मामला ठण्डा हो गया होगा व हमारे पास पैसे भी खत्म हो गये थे । हम दोनों कल गहनों को लेने के लिए दिल्ली से रामनगर आय़े थे । हम दोनों ने जिस जगह पर गहने गाढे थे उस स्थान से हमने गहने निकाले और दोनों ने रख लिये । शाम के समय हम स्टेशन के मैदान के पास चोरी किये मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेच रहे थे कई लोगो ने हमसे बिल मांगा हमने कहा कि मोबाइल फोन का बिल हमारे पास नही है जिस कारण कई लोगो ने मोबाइल फोन नही लिये। दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
नोट चोरी की घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आधिकारिक रूप से 2500 रुपये के नगद पुरुष्कार देने की घोषणा की गयी है।
गिरफ्तार अभि.
1-दिलीप कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी शारदानन्द कालोनी भलस्वाडेरी G-157 थाना भलस्वाडेरी दिल्ली
2- मोनू पुत्र राम प्रसाद निवासी भलस्वाडेरी म0नं0 D/198 थाना भलस्वाडेरी दिल्ली हाल निवासी लामपुर वॉर्डर खादर कालोनी थाना लामपुर जिला नरेला हरियाणा,
बरामद सम्पत्ति
1-एक मोबाइल टच स्क्रीन VIVO तथा 01 मोबाइल सैमसंग कम्पनी , 2-1200 रुपये नकद
3- पीली धातु के 03 जोडी कंगन ,
4- एक लॉकेट अण्डाकार व सफेद / बैगनी मोतियो की माला
5- दो जोडी कानो के टॉपस
6- दो छोटी फूलियाँ जिसमे नग गडे हुए ,
7- 03 नग पायल जिसमे झुमके लगे हुए है ,
8- 04 नग बिछुवे
9-एक जोडी कानो की बाली
10 एक छोटी चाँदी की सुराईनुमा सिन्दुरदानी
11- पोस्ट ऑफिस की चैक बुक
12- एक बैंक पासबुक
13-एक उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक चैकबुक ।
उक्त बरामद किये गये माल का कुल बाजार मुल्य लगभग 10,25,000 (दस लाख पच्चीस हजार ) रुपये है ।…
पुलिस टीम में
1-प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी,
2- व0उ0नि0-I श्री मौ0 यूनुस
3-व0उ0नि0-II श्री मनोज नयाल , 4- उ0नि0 श्री तारा सिंह राणा (विवेचक)
5-कानि0 संजय दोसाद, 6-कानि0 महबूब आलम
7-कानि0 प्रयाग कुमार, 8-कानि0 विपिन शर्मा
9-म0कानि0 भारती , 10- कानि0 राजेश कुमार –सर्विलांस टीम शामिल।