ब्रेकिंग नैनीताल: 💥”शाबाश मित्र पुलिस”! 👉नैनीताल पुलिस ऑपरेशन स्माईल टीम ने ऑपरेशन स्माईल अभियान के दौरान 110 गुमशुदाओं को परिजनों से मिलाया, 🌷डीजीपी उत्तराखंड ने किया सम्मानित@ 👁अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

💥 अशोक कुमार, डीजीपी उत्तराखंड द्वारा ऑपरेशन स्माईल अभियान में सार्थक परिणाम हासिल करने पर नैनीताल पुलिस ऑपरेशन स्माइल टीम को सम्मानित किया गया@

देहरादून :(अशोक गुलाटी editor-in-chief) उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश में गुमशुदाओं की तलाश एवम् पुनर्वास हेतु माह सितंबर 2023 से 02 माह हेतु ” ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया गया। अभियान में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद स्तर पर नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशन को अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनके पर्यवेक्षण में 04 तलाश टीमें गठित की गई। नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माईल द्वारा जनपद से गुमशुदाओं का डाटा तैयार कराकर गठित टीमों को सर्किलवार टास्क आवंटित किए गए। टीमों द्वारा गुमशुदाओं की संभावित स्थलों में खोजबीन की गई। आसपास के लोगों से पूछताछ कर गुमशुदाओ की लोकेशन ज्ञात करके राज्य व बाहरी राज्यों के अलग अलग स्थानों से कुल 110 गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। नैनीताल पुलिस के सार्थक प्रयासों से अनेकों परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

💐 अशोक कुमार, डीजीपी उत्तराखंड महोदय द्वारा ऑपरेशन स्माईल अभियान में सार्थक परिणाम हासिल करने पर नैनीताल पुलिस ऑपरेशन स्माइल टीम को सम्मानित किया गया।

बरामद गुमशुदाओं का विवरण

▪️पुरुष–52
▪️महिला–55
▪️बालक–01
▪️बालिका–02

सर्च टीम

➡️ टीम 1

▪️A.H.T.U. टीम प्रभारी SI श्रीमती दीपा जोशी।
▪️कानि0 श्री मोहन किरोला।
▪️कानि० श्री महेन्द्र सिंह भोज।
▪️म०कानि0 श्रीमती दीपा सामन्त।
▪️म०कानि0 श्रीमती ना०पु० लक्ष्मी वर्मा।
▪️म०कानि0 श्रीमती दीपा सिंह।

➡️ टीम 2
▪️उप निरीक्षक श्री जोगा सिंह।
▪️कानि० श्री संजय दोसाद।
▪️कानि० श्री मेघा चंद्र।
▪️म०कानि० श्रीमती उमा मौर्य।
▪️कानि० श्री अतीक अहमद।
▪️कानि० श्री राजकुमार।

➡️ टीम 3
▪️उप निरीक्षक श्री अरुण सिंह राणा।
▪️कानि० श्री संजय नेगी।
▪️कानि० श्री पंकज पांडे।
▪️कानि० श्रीमती हीरा राणा।
▪️कानि० श्री धीरेन्द्र सिंह।

➡️ टीम 4
▪️ उप निरीक्षक श्री वीरेंद्र चंद।
▪️हेड०कानि० श्री अमीर चंद।
▪️हेड०कानि० श्री कमल पांडे।
▪️कानि० श्री लक्ष्मण राम।
▪️म०कानि० श्रीमती मुन्नी लोहनी।

टेक्निकल टीम
▪️कानि० श्री दीपक भारद्वाज।
▪️कानि० श्री विनोद पार्की।
▪️कानि० श्री किशन सिंह।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad