हल्द्वानी अशोक गुलाटी editor-in-chief अतिक्रमण कार्यों के हौसले बुलंद; चोरी उसे पर ‘सीना जोरी’; हिम्मत है तो रोक लो? ‘नासूर’ बन गया है बाजार; आज यही कारण है कि आज ग्राहक दुकानों की बजाय मॉल में जाना पसंद कर रहा है; दुकानों के आगे फड़ व ठेले लगा रखे हैं; भारी रकम वसूलते हैं; दिवाली के पर्व पर सिटी में स्टेट रिचा सिंह तथा नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अतिक्रमण हटाने के लिए प्र कमर कसी; दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर उनसे भी बहस की जब उन्होंने सख्त रवैया अपनाया तब दुकान से आगे से सामान पीछे किया गया@दुकानदारों ने न केवल आगे ठेले लगा रखे हैं ; दुकान के आगे सामान से आगे सड़क तक रखी है गौरतलाप है कि जवाब पर आता कर में घूमने देखेंगे तो आपको आश्चर्य होगा यह वही बाजार है जहां..
पैदल चलना भी मुश्किल होता है। आज नेताओं की मजबूरी है कि उन्होंने वोट लेने होते हैं इसलिए वह जानकर भी खामोश उनकी मजबूरी होती है। बरहाल दुकानदारों का यही रवैया रहा आने वाले समय में ग्राहक शून्य हो जाएंगे?