नैनीताल: उधम सिंह नगर और नैनीताल लोकसभा संसदीय सीट में हर जगह लगे बड़े-बड़े होर्डिंग मैं प्रधानमंत्री; मुख्यमंत्री उत्तराखंड सहित सभी बड़े नेताओं की फोटो लगी हुई है; परंतु नाम एक मात्र राजेश शुक्ला लिखा हुआ है ;पूरे क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है आखिर प्रधानमंत्री से भी पावरफुल कौन व्यक्ति है जिसका नाम लिखा हुआ है; बाकी किसी का भी नाम होर्डिंग से गायब है? राजनीतिक पंडित भी आश्चर्य चकित है; पूरे लोकसभा क्षेत्र में बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए हैं उसमें एकमात्र नाम राजेश शुक्ला का है; मजेदार बात यह है कि एक व्यक्ति ने आखिर पूछ लिया की राजेश शुक्ला कौन है? जो इतना पावरफुल है कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री समेत बड़े-बड़े नेताओं की फोटो लगी है परंतु नाम नहीं लिखा हुआ है; मात्र राजेश शुक्ला का नाम लिखा हुआ है; यह अपने आप में बहुत कुछ कह रहा है; चर्चा तो यहां तक है कि उधम सिंह नगर नैनीताल की लोकसभा की टिकट लेने के लिए यह पूरा ड्रामा किया जा रहा है? बरहाल आजकल एक ही चर्चा चल रही है होर्डिंग की; देखना होगा कि केवल एक ही नाम लिखा रहना बाकी नाम गायब रहना बीजेपी हाई कमान इसको गंभीरता से लेती है कि नहीं? क्योंकि जनता में तथा विभिन्न पार्टियों के नेताओं में भी आजकल जमकर चर्चा चल रही है! होर्डिंग में कहीं अपना नाम ही मात्र लिखना कहीं भारी न पड़ जाए?